उत्तर बिहार के करीब 15 जिले इस समय बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में यहाँ रहने वालों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को कही भी आने-जाने के लिए बोट या नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया. जब हर्जाना खातून एनडीआरएफ की बोट से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए निकली थी. नाव में सवार होते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जहाँ उसे बोट में ही एक बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें : डायबिटीज से है बचना तो रखें इन बातों का ध्यान!
नाव में ही होने लगी थी प्रसव पीड़ा
- बुधवार को बेनीपट्टी ब्लॉक में बाढ़ग्रस्त इलाके में एक गर्भवती महिला ने नाव में एक बच्चे को जन्म दिया.
- हर्जाना खातून बेनीपट्टी के कहरारा गांव में रहती है.उसे बुद्धवार को प्रसव पीड़ा हुई.
- प्रसव पीड़ा होने पर एनडीआरएफ की उस महिला को अस्पताल लेकर जा रही थी.
- महिला को नाव में ही बैठाकर ले जाया जा रहा था तभी नाव में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया.
- हर्जाना खातून के पति का नाम बिलाल अहमद है उस समय वो भी उसके साथ था.
- उसे पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ही ले जाना था.
- लेकिन नाव में सवार होते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें :बीमारी से जूझ रहे युवक के इलाज के लिए सीएम ने बढ़ाया हाथ
- एनडीआरएफ के प्रशिक्षित चिकित्सा और बचाव कर्मियों ने स्थिति को कुशलता से संभाला.
- टीम की देखरेख में महिला ने एक बच्ची को बोट पर जन्म दिया.
- जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
- सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
- मधुबनी के एसपी दीपक बर्णवाल ने भी एनडीआरएफ के बोट पर एक महिला के बच्चे देने की खबर की पुष्टि की है.
- आपको बता दें कि उत्तर बिहार के करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें : VC में पान खाकर बैठे CMO को स्वास्थ्य मंत्री की फटकार!
- प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें