पाकिस्तान की धरती पर पनप रहे आतंकवाद को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किये आदेश में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठन (एसडीजीटी) घोषित किया है।
यह भी पढ़ें… तहरीक-ए-आजादी जम्मू एंड कश्मीर हाफ़िज़ सईद का नया आतंकी संगठन!
हिजबुल मुजाहिदीन को घोषित किया आतंकी संगठन :
- अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है।
- जिसमें कहा है कि एचएम को आतंकवादी संगठन घोषित करने से इसे आतंकवादी हमले करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिलेगा।
- अमेरिक में इसकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी और अमेरिकी नागरिकों को एचएम से संबद्धता रखने पर प्रतिबंधित होगा।
यह भी पढ़ें… निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को फिर से तैयार कर रहा ‘आईएसआई’
मंत्रालय ने कही बड़ी बातें :
- अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने व्यक्तव्य में बड़ी बाते कही है।
- कहा- विदेश मंत्रालय हिजबुल मुजाहिदीन/हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/एचएम को आव्रजन एवं नागरिकता अधिनियम के सेक्शन 219 के तहत विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करता है।
- इसके साथ ही एक्जिक्यूटिव ऑर्डर्स (ई. ओ.) 13224 के सेक्शन 1(बी) के तहत विशेष तौर पर नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित करता है।
- यह घोषणा एचएम को आतंकवादी हमले करने के लिए जरूरी संसाधन प्रदान करने पर रोक लगाता है।
- इसके अलावा अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली संगठन की सभी संपत्तियां एवं संपत्तियों से संबंधित हितों पर रोक लगाता है।
- आम तौर पर अमेरिकी नागरिकों को इस संगठन के साथ किसी तरह के लेन-देन से प्रतिबंधित करता है।
यह भी पढ़ें… सोशल नेटवर्किंग दिग्गजों को आतंकी संगठन आइएस ने दी जान से मारने की धमकी
HM सबसे बड़ा और पुराना आतंकी संगठन :
- मंत्रालय ने कहा कि 1989 में स्थापित और कश्मीर में सक्रिय HM सबसे बड़े और सबसे पुराने आतंकी संगठनों में से एक है।
- विशेष तौर पर नामित वैश्विक आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन हिजबुल मुजाहिदीन का नेतृत्व करता है।
- हिजबुल मुजाहिदीन ने कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है।
- जिसमें अप्रैल 2014 में जम्मू एवं कश्मीर में किया गया बम विस्फोट भी शामिल है।
- अप्रैल 2014 के इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें… ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ के खिलाफ सरकार सख्त, उठाये कड़े कदम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें