राजधानी में स्वाइन का खौफ लगातार जारी है.स्वाइन फ्लू से केवल आम पब्लिक ही नहीं बल्कि डॉक्टर, नर्स और मंत्री भी पीड़ित हैं.जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को एक सपा एमएलसी में भी एच1एन1 वायरस की पुष्टि हुई है.वही बीते 24 घंटे में राजधानी में कुल 122 मरीजों में स्वाइन फ्लू कि पुष्टि हुई है.राजधानी में अब तक 534 मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित हो चुके हैं.साथ ही अब तक फ्लू से सात मौतें भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : स्वीट हाऊस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मंत्री भी नहीं बच सके
- स्वाइन फ्लू से पीड़ित सपा एमएलसी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- सपा एमएलसी को बीते कई दिनों से तेज बुखार आ रहा था.
- लगातार इलाज के बाद भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें सिविल अस्पताल में भारती कराया गया.
- डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू की आशंका पर उन्हें निजी वार्ड में भारती कर आईसोलेट कर दिया.
- सपा एमएलसी की जांच केजीएमयू भेजी गयी जहाँ जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई.
- बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है.
- स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमे लगातार मरीजों से सम्पर्क करके टेमी फ्लू की दवा बांट रहे है.
- गोमती नगर, कानपुर रोड की कालोनियां, जानकीपुरम, इंदिरा नगर सहित अन्य क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है.
- अगर पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखी जाए तो राजधानी में कुल 122 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया है.
ये भी पढ़ें : आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली ‘वादा याद दिलाओ रैली’
- रिपोर्ट के अनुसार इनमें राजधानी के सभी क्षेत्रों के मरीज शामिल है.
- स्वाइन फ्लू से चिकित्सक भी नहीं बाख पा रहे हैं.
- त्रिवेणी नगर के एक 45 वर्षीय डॉक्टर भी बुखार जुकाम की चपेट में हैं.
- ये सब देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्चूलों की प्रार्थना सभा पर भी रक लगा दी गयी है.
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो और मरीजों की गई जान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें