रायबरेली रोड स्थित ट्रामा टू का प्रभारी न्यू सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. राजकुमार को बनाया गया है। पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने दी है। शुरूआती चरण में 50 बिस्तरों पर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।बाद में इन्हें बढ़ाया जायेगा। प्रभारी ने संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी को ट्रामा-टू के निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिलीं।

ये भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने फोड़ दीं मां की दोनों आंखें

बेसमेंट में भरा है पानी

  • रायबरेली रोड स्थित ट्रामा टू में फिलहाल कई कमियां हैं।
  • यही वजह है कि जानकारी के मुताबिक अभी इसे शुरू करने में समय लगेगा।
  • बेसमेंट पर पानी भरा है और दीवारों पर दरारें पड़ी हुयी हैं।
  • लिफ्ट और फायर सिस्टम भी खराब हो चुका है।
  • इसके अलावा बिजली और सपफाई आदि की भी काफी खामियां मिली है।
  • डॉ. राजकुमार बताते हैं कि इन खामियों को जल्द दुरुस्त कर संचालन की तैयारी की जाएगी।
  • ट्रामा टू के संचालन में करीब एक साल का समय लग सकता है।
  • पीजीआई निदेशक डॉ राकेश कपूर ने टामा टू के संचालन की जिम्मेदारी न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ राजकुमार को सौंपी है।

ये भी पढ़ें: फरियादियों का फूटा गुस्सा, लगाये नारे!

  • डॉ. कपूर ने टामा के संचालन के लिए 10 सदस्यों की टीम गठित की है।
  • प्रभारी राजकुमार ने ट्रामा टू का निरीक्षण कर स्थिति को जायजा लिया।
  • डॉ. राजकुमार बताते हैं कि ट्रामा टू का निर्माण कराने वाली एजेंसी राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से बात की जा रही है।
  • जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा ताकि मरीजों को सुविधाएं मिल सकें।
  • सरकार ने ट्रामा टू के संचालन के लिए पीजीआई को 50 करोड का बजट दिया है।

ये भी पढ़ें: आम्रपाली का कॉर्पोरेट ऑफिस हुआ ‘सील’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें