[nextpage title=”गोरखपुर उड़नतश्तरी” ]

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नवम्बर, 2015 में कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिनमे एक उड़नतश्तरी को शहर के ऊपर तैरते हुए दिखाया गया था। इन तस्वीरों के सामने आने से पूरे देश में तहलका मच गया था और लोगो के बीच एलियन अस्तित्व पर बहस छिड़ गई थी। तब से लेकर आज तक लोगों के बीच इन तस्वीरों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

28 नवम्बर की दोपहर गोरखपुर शहर में कुछ युवको ने आसमान में तैरती एक उड़नतश्तरी की तस्वीरों को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया। जिसके कुछ ही देर बाद यह तस्वीरें सोशल मीडिया में पर वायरल हो गईं। सोशल मीडिया पर खबर फैली कि गोरखपुर में अब तक की सबसे बड़ी उड़नतश्तरी दिखी है। लोगों ने दावा किया कि उड़नतश्तरी दिखने के बाद गोरखपुर के लोग डर कर अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”गोरखपुर उड़नतश्तरी” ]

 

UFO Gorakhpur

तस्वीर खींचने वाले युवक का कहना था कि उसने आसमान में उड़नतश्तरी देखा था और अपने कैमरे में कैद किया था। उसके अलावा और भी लोगों ने इस घटना को देखा था। हालांकि और लोगों द्वारा इस घटना को देखे जाने की आज तक पुष्टि नहीं का जा सकी है।

पादरी बाजार में जहां पर उड़नतश्तरी देखे जाने का दावा किया गया था वहां के लोगों का कहना था वहाँ के लोगों ने एक ट्रैक्टर को खंभे से टकराते देखा था। जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। खंभे से निकली चिंगारी से बचने के लोग वहाँ से भागने लगे थे। वहाँ पर किसी ने भी उड़नतश्तरी को देखने का दावा नहीं किया था।

[/nextpage]

[nextpage title=”गोरखपुर उड़नतश्तरी” ]

UFO Gorakhpur

गोरखपुर प्रशासन ने उसी समय इस खबर का खंडन किया था और उड़नतश्तरी की तस्वीरों को गलत बताया था। प्रशासन का कहना था कि शहर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई, यह बस कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई एक अफवाह है।

हालांकि बाद में इन तस्वीरों का अध्ययन भी किया गया। लेकिन उड़नतश्तरी देखे जाने की खबर की आज तक किसी ने भी पुष्टि नहीं की। कुछ युवकों द्वारा उड़नतश्तरी देखे जाने के किये गए दावे के अलावा सभी ने उड़नतश्तरी देखे जाने की बात को सिरे से नकार दिया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है अगर शहर के बीचोंबीच दिखी यह उड़नतश्तरी दुनिया की सबसे बड़ी उड़नतश्तरी थी, तो आसमान में इतनी बड़ी आकृति सिर्फ कुछ ही लोगों को क्यों दिखाई दी। शहर के बाकी लोगों को यह उड़नतश्तरी क्यों नहीं दिखाई दी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें