लखनऊ द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) की तीसरी सामूहिक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम माननीय राज्यपाल द्वारा ललित कला अकादमी में किया गया । युवा फोटोग्राफर्स को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लगाई गई इस प्रदर्शनी में करीब 100 प्रेस फोटोग्राफर्स व फ्रीलांसर्स के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। माननीय राज्यपाल राम नाईक  ने युवाओं के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : वीडियो: बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे PAC के जवान

सही समय पर सही क्लिक

photo exhibition

  • राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि कि द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) का यह आयोजन खुशी की बात है।
  • इससे युवा प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है।
  • उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 1879 से मनाया जा रहा है।

photo exhibition

  • आज हर किसी के पास मोबाइल मौजूद है, जिससे वह अपने आसपास हो रही घटनाओं को उसमें कैद कर सकता है।
  • उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी कला ने आज काफी प्रगति कर ली है।

photo exhibition

  • उन्होंने कहा कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है।

ये भी पढ़ें :हमीरपुर: 4 दिन की जांच के बाद CBI लखनऊ रवाना!

  • यहां जो नए फोटोग्राफर्स को मौका दिया जा रहा है वह बहुत ही अच्छी बात है।
  • राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि फोटोग्राफी  में समय पर क्लिक का बड़ा महत्त्व है।

photo exhibition

  • सही समय पर सही क्लिक करने से ही फोटोग्राफ में निखार आता है।
  • इस मौके पर उन्होंने फोटो पत्रकारिता में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले चार वरिष्ठ छायाकारों को सम्मानित भी किया।
  • वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी के दूसरे दिन एक  DSLR  व मोबाइल वर्कशॉप होगी।

ये भी पढ़ें :CM ने नाव से लिया बाढ़ का जायजा, बांटी राहत सामग्री!

इनका हुआ सम्मान

  • प्रदीप शाह
  • दीपचंद गुप्ता
  • मनोज छाबड़ा
  • संजय त्रिपाठी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें