समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला थमा नहीं है. इसी क्रम में हाल में ही एक और दिग्गज नेता ने सपा से इस्तीफा दे दिया था और आज उन्होंने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) भी मौजूद थे.
केशव मौर्या और गृहमंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद:
- इस दौरान पार्टी मुख्यालय में केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री भी मौजूद रहे.
- कलराज मिश्रा भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.
- गुंडागर्दी और जातीय राजनीति करने वाली सपा बसपा का अस्तिव खत्म हो रहा है.
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हम उनकी पार्टी तोड़ रहे हैं.
- पार्टी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं को देखकर विपक्ष डिप्रेशन में आ गया है.
- इस दौरान कलराज मिश्रा ने भी अशोक बाजपेई के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी.
भाजपा में आने वाले कार्यकर्ताओं को शुभकामना:
- वहीँ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सम्बोधन किया.
- उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम के करीबी रहे अशोक बाजपेयी का भाजपा में आने स्वागत किया.
- उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उनको बधाई दी.
- बता दें कि श्वेता सिंह के अलावा सपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी ने भी भाजपा की सदस्यता ली.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें