यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन (Utkal express badly derailed) के पास उत्कल एक्सप्रेस अचानक डिरेल हो गई. घटना में अबतक 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर रेलवे प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.
सीएम ने जताया दुःख:
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस रेल हादसे पर दुःख जताया.
- उन्होंने कहा कि तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है.
- उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मदद कर रही है और बचाव दल मौके पर मौजूद है.
- ट्रेन हादसे में 20 लोगों की मौत की सूचना है और फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- ADG LO आनंद कुमार के निर्देश पर यूपी ATS, DSP अनूप सिंह के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना!
- घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की गाड़ियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा:
- सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
- जबकि घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
- 65 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.
- वहीं एडीजी रेलवे ने कहा है कि 23 लोगों की मृत्यु हुई है.
- जबकि इस हादसे में 100 से अधिक घायल हुए हैं.
- वहीँ यूपी पुलिस की तरफ से बयान में कहा गया है कि 40 से अधिक घायल हो सकते हैं.
#मुजफ्फरनगर एसएसपी अंनत देव भी बचाव कार्य में जुटे! @RailMinIndia #Muzaffarnagar #Utkalexpress pic.twitter.com/wej16rAa99
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 19, 2017
लापरवाही या आतंकी साजिश:
- स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है.
- वहीँ एडीजी रेलवे बीके मौर्य ने कहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है.
- इस रेल में सवार यात्रियों का कहना है कि दुर्घटनास्थल का मंजर भयावह है.
- वहीँ हादसे के कारणों को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है.
- कहा जा रहा है कि पटरियों की मरम्मत का कार्य चल रहा था.
- जबकि ये भी कहा जा रहा है कि पटरियां कटी हुई मिली हैं.
- ATS भी हर प्रकार से मामले की जाँच में जुटी है और सुराग तलाश रही है.
- NDRF की टीमों द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
- स्निफर डॉग, रेस्क्यू रडार, डीआरएस, पैरामेडिक्स के साथ टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं.
Emergency Help Line no of different places are pic.twitter.com/uTynSM3hVw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 19, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें