देशभर में फैली चोटकटवा की अफवाह ने ऐसी दहशत का आलम ये है कि इस कारण अब जगह-जगह चोटकटवा के शक में लोगों की हत्या कर दी जा रही है. ताज़ा मामला झारखंड का है. यहाँ साहेबगंज में एक महिला पर चोटीकटवा का शक होने पर भीड़ ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: अफवाह: चोटी कटने पर मिल रहे 1 लाख रूपये!
चोटीकटवा के शक में ली महिला की जान-
- ख़बरों के मुताबिक़ 19 अगस्त को साहेबगंज के एक गांव में एक महिला की चोटी कट गई.
- इसके बाद ग्रामीण चोटीकटवा गिरोह को ढूँढने निकल पड़े.
- इस दौरान ग्रामीणों ने भीख मांग रहे लोगों को चोटीकटवा गिरोह का सदस्य समझ कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
- ख़बरों के अनुसार, लोगों ने 35 वर्षीया महिला और एक 10 साल के बच्चे को जमकर पीटा.
- इससे महिला की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: वीडियो: आखिरकार पकड़ा गया ‘चोटी कटवा’, इसने मचाई थी दहशत!
मुख्यमंत्री ने जताया शोक-
- झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ट्वीट कर घटना पर अपना दुःख व्यक्त किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘साहेबगंज में हुई दुर्घटना से दुखी हूं.’
- आगे उन्होंने लोगों से कानून अपने हाथ में ना लेने की अपील की.
- साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक महिला के बच्चों के भरण-पोषण और शिक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी.
यह भी पढ़ें: चोटी कटवा के बाद अब दाढ़ी कटवा का आतंक!
यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बहनों ने भाइयों से माँगा चोटी की रक्षा का वचन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें