भारतीय विशेष बलों के जवानों को जल्द वातानुकूलित जैकेट का तोहफा मिलेगा। ये बात पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कही है। उन्होंने कहा कि वातानुकूलित जैकेटों का परीक्षण जारी है। पर्रिकर ने कहा कि विशेष बलों के अभियान कठिन परिस्थितियों में चलाए जाते हैं। इस दौरान शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिसके कारण वे (जवान) बेहद असहज महसूस करते हैं। ऐसे समय में अगर उनके पास वातानुकूलित जैकेट होंगे तो वे सहज महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें… रक्षा मंत्रालय पर पांच करोड़ का जुर्माना,एसएस चौहान का कोर्ट मार्शल रद्द!
वातानुकूलित जैकेटों का परीक्षण जारी :
- गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में छात्रों से बातचीत की।
- उन्होंने कहा कि भारतीय विशेष बलों के जवानों के लिए वातानुकूलित जैकेटों का परीक्षण जारी है।
- कहा विशेष बलों के अभियान कठिन परिस्थितियों में चलाए जाते हैं।
- ऐसे समय में अगर उनके पास वातानुकूलित जैकेट होंगे तो वे सहज महसूस करेंगे।
- पर्रिकर ने छात्रों से हल्के लड़ाकू विमान (लसीए) तेजस के बारे में बात किया।
- कहा एलसीए तेजस का एकमात्र कमजोर बिंदु यह रहा कि यह एक हल्का विमान है और केवल 3.5 टन भार ले जा सकता है।
- मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने एलसीए परियोजना पर पूरी शिद्दत से काम किया है।
यह भी पढ़ें… रक्षा मंत्रालय एम्ब्रेयर विमान समझौते की कराएगा सीबीआई जांच !
वायु सेना बेड़े में शामिल नए लड़ाकू विमान :
- पर्रिकर से विश्व स्तरीय युद्ध उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारतीय क्षमताओं को लेकर सवाल पूछा गया।
- उन्होंने सवाल के जवाब में कहा यह परियोजना करीब पांच से छह साल पहले पूरी हो गई थी।
- लेकिन सरकार इसे शामिल नहीं कर रही थी, इसमें कुछ मामूली समस्याएं थीं।
- मैंने लगातार 18 बैठकें कीं और इसे वायु सेना में शामिल कराया।
- अब बेड़े में तीन विमान हैं और हर एक या दो महीने में एक और नए लड़ाकू विमान को शामिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… आगरा में बनेगा इंटरनेशनल एअरपोर्ट, रक्षा मंत्रालय से मिली एनओसी!
तेजस विश्वप्रसिद्ध विमानों से बेहतर :
- मनोहर पर्रिकर ने तेजस की तारीफ करते हुए कहा, इसे स्वदेशी में तैयार किया है।
- मैं आपको बता दूं कि इस विमान में कई ऐसी विशेषताएं हैं जो विश्वप्रसिद्ध विमानों की तुलना में कहीं बेहतर हैं।
- इसकी केवल एक कमी यह है कि यह वजन में हल्का है और अपने साथ केवल 3.5 टन का बम ले जा सकता है।
- यही इसका एकमात्र कमजोर बिंदु है, अन्यथा विमान की क्षमता कई अन्य अच्छे विमानों से बेहतर है।
- बता दें कि 2014 और 2017 के बीच रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर इस साल की शुरुआत में राज्य की राजनीति में वापस लौट आए और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने।
यह भी पढ़ें… मुलायम सिंह के लिए गृहमंत्रालय से मांगी सुरक्षा, अपनों से ही जान का खतरा!