उत्तर प्रदेश में बाढ़ की त्रासदी भयावह स्थिति में पहुंच चुकी है. जारी आंकड़ों की मानें तो यूपी में अब तक 24 जनपदों में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया है. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर भी शामिल है. गोरखपुर में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए 36 शिविरों ‘Relief Camps in Gorakhpur’ का भी इंतज़ाम किया गया है.
ये भी पढ़ें :AIMPLB का पक्ष लेकर बने तीन तलाक पर कानून :कांग्रेस
बाढ़ से प्रभावित 469 गाँव-
- यूपी के गोरखपुर में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है.
- हालांकि लोगों को राहत पहुंचे के बहुत तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
- बता दें जनपद के 469 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें :छात्रवृत्ति की जगह नेत्रहीन बच्चों को मिल रही अफसरों की लताड़
- जिसमें कि करीब 187 गाँव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.
- बहरहाल आपदा प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 429 बोट लगाई गई है.
- ये रेस्क्यू ऑपरेशन NDRF के करीब 357 मेंबर चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें :माँ गंगा के क्रोध की भेंट चढ़ रही किसानों की कृषि भूमि
- रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF आठ टीमें बनाई हैं.
- वहीँ PAC कि 7 प्लाटून के साथ भारतीय सेना के करीब 80 जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
- इस दौरान 36 राहत शिविरों का भी इंतज़ाम किया गया है.
- जिसमे करीब 21 हज़ार लोग रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें :सीज होगा जानवरों की तरह बच्चों को पीटने वाला ये स्कूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें