एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अशोक मित्तल के इस्तीफे के बाद अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया.
अशोक मित्तल ने सुरेश प्रभु को सौंपा इस्तीफा-
- अशोक मित्तल ने अपना इस्तीफ़ा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंपा है.
- बता दें कि 31 जुलाई 2016 को मित्तल का कार्यकाल खत्म होना था.
- लेकिन मोदी सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया था.
- मालूम कि अशोक मित्तल 31 दिसंबर 2014 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनाये गए थे.
- उससे पहले अशोक मित्तल रेलवे बोर्ड में सदस्य थे.
- अशोक मित्तल ने रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
रेलवे बोर्ड को मिला नया चेयरमैन-
- एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को अब नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
- बता दें, अश्विनी लोहानी पहले से एयर इंडिया के सीएमडी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे है.
- उनके पास इंजीनियरिंग की चार डिग्रियां हैं.
- इसके लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में रखा गया है.
- लोहानी के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटालर्जिकल और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है.
- वे दिल्ली डिवीजन में डीआरएम और नेशनल रेल म्यूजियम में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर के पद पर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की चार डिग्री वाले लोहानी रोकेंगे रेल हादसे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें