आज सीएम योगी फ़ैजाबाद दौरे (cm yogi adityanath) पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी बस्ती जिले का भी दौरा करेंगे. दौरे के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

फ़ैजाबाद में सीएम योगी:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लगभग 2 घंटे फैजाबाद में रहेंगे.
  • इस दौरान वे रुदौली,सोहावल व पूराबाजार तहसील में बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा करेंगे.
  • मुख्यमंत्री के आगमन की आहट पाते ही बुधवार को पूरा प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया.
  • डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन स्थल व निरीक्षण स्थल का बुधवार को दौरा किया.

गुरुवार को मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

  • सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर हेलीकाप्टर के द्वारा तहसील रुदौली के पास्ता हेलीपैड पर उतरेंगे.
  • वह 10 बजकर 20 मिनट पर सोहावल के मांझाकला सहाराबाग स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • दस बजकर 35 मिनट से सोहावल तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे.
  • इसके बाद वे हेलीकाप्टर से 11 बजकर 20 मिनट पर बच्चूलाल इंण्टर कालेज पहुंचेंगे.
  • जहां वह 11 बजकर 40 मिनट तक रहेंगे।इसके वे हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • उपजिलाधिकारी सोहावल अवधेश बहादुर सिंह ने दौरे को लेकर बातचीत की है.
  • उन्होंने कहा कि मांझा कला के पूरे बुद्धिराम बहमदेव बैरागी पुरवा आदि प्रभावित गांवों से लगभग 123 परिवारो को टेंट और तिरपाल से बने अस्थाई आवास दिये गये है.
  • पीड़ितो को गेंहू,चावल,दाल, तेल,साबुन,माचिस,मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया गया है.
  • स्थानीय स्वयंसेवियों के माध्यम से पका हुआ भोजन भी मुहैया कराया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें