BRD मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों के बाद सियासत अभी थमी नहीं है. आज प्रदेश कांगेस के विधायकदल के नेता लल्लू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस के जरिये उन्होंने (lallu singh) योगी सरकार पर निशाना साधा.
लल्लू सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार इस मुद्दे को उठाया है. BRD में हुई मौतों पर लापरवाही सामने आने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पुष्पा सेल ने 20 पत्र भेजकर संकट के बारे में अवगत करा दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.
लल्लू सिंह ने कार्रवाई पर उठाये सवाल:
- 100 से अधिक लोगों की मौत हुई जिनमें अधिकांश बच्चे थे.
- लल्लू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उसी जिले के सांसद रहे हैं.
- इसके पहले अवैधनाथ जी जिले का नेतृत्व करते रहे.
- 36 साल इन्होने वहां का प्रतिनिधित्व किया है.
- लेकिन मेडिकल कॉलेज की बदहाली किसी से छिपी नहीं है.
- ऐसे में सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
- मुख्य मंत्री को स्वंय इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
- कार्रवाई के नाम पर केवल छोटे लोगों को फंसाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की है.
- लल्लू सिंह ने कहा कि सीएम ने कठोर कार्रवाई करने की बात की थी.
- लेकिन अब ऐसा लगता है सरकार मामले में लोगों को बचाना चाहती है.
- लल्लू सिंह ने कहा कि पार्टी ने राजभवन में ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की भी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें