मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पदमिनखेड़ा गाँव में देर रात घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोर लाखों रूपये के सोने-चाँदी के गहने व हज़ारों की नकदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित किसान ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। बावजूद इसके मोहनलालगंज पुलिस मौके पर देर शाम तक जाँच के लिये नहीं पहुँची।वहीँ तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय जाँच की बात कहकर पीड़ित को चलता कर दिया।
बॉक्स में था लाखों का सामान
- मामला हुलासखेड़ा के मजरा पदमिनखेड़ा का है।
- यहाँ रहने वाले रामेश्वर ने बताया बीते गुरुवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे।
- देर रात दीवार में सेंध लगाकर घर मे घुसे चोर बॉक्स को उठा ले गये।
- जिसमें 26 हजार नकद ,500ग्राम चाँदी की पायजेब,सोने का मगंलसूत्र आदि कीमती सामान था।
- शुक्रवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुयी।
- वही खाली बॉक्स घर से कुछ दूर पर स्थित पड़ा मिला जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को सुचना दी।
ये भी पढ़ें : आगरा: महिलाओं ने चोरों की जमकर की पिटाई!
- चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ कोतवाली पहुँचकर चोरी के मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी।
- लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाशने की बजाय जाँच की बात कह कर पीड़ित को थाने से चलता कर दिया।
- एसएसआई नवीन कुमार सिहं ने बताया पीड़ित ने तहरीर दी है।
- मामले की जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें :योगी सरकार में भी चोरों के हौसले बुलंद, लगातार हो रहीं वारदातें
पीड़ित को दौड़ती रही पुलिस
- पीड़ित किसान रामेश्वर ने बताया चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद शुक्रवार की सुबह छः बजे कोतवाली पहुँचे थे।
- वहां मौजूद दीवान ने हल्के के दरोगा के दस बजे आने की बात कहकर उसे बैरंग वापस कर दिया।
- वहीँ आठ बजे के करीब सौ नम्बर पर कन्ट्रोल रूम को चोरी की सूचना दी गयी।
- तो मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी कोतवाली में शिकायत करने की बात कहकर चलते बने।
- जिसके बाद दस बजे पीड़ित ने कोतवाली पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत की।
- उसके बाद दरोगा ने जाँच के बाद कार्यवाही की बात कह कर उसे बैरगं वापस कर दिया।
- पीड़ित का आरोप है चोरी की घटना के 12घंटे बाद भी दरोगा हरिशचन्द्र जाँच करने पहुँचे तो बेतुके सवाल करने लगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें