डेरा सच्चा सौदा मामले को लेकर भारत पर चीन ने तंज कसा है. चीनी मीडिया ने कहा कि डेरा हिंसा भारत का अंतरिम मामला है, भारत इसे पहले सुलझाये. साथ ही डोकलाम से भारत को सेना हटाने को कहा है.
यह भी पढ़ें: डोकलाम पर भारत का समर्थन करने पर जापान से चिढ़ा चीन!
चीन का तंज-
- आज गुरप्रीत राम रहीम सिंह पर बलात्कार मामले में फैसला आएगा.
- इस मामले में चीन ने भारत पर तंज कसा है.
- चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि डेरा हिंसा भारत का अंतरिम मामला है.
- चीन को उम्मीद है कि भारत यह मामला जल्द सुलझा लेगा.
- अखबार में लिखा, ‘हम चिंतित है कि भारत अंतरिम हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए डोकलाम विवाद का उपयोग कर सकता है.’
- हालाँकि अखबार ने ऐसी किसी संभावना के सबूत होने से साफ़ इनकार किया है
- लेकिन इस बात पर पूरा जोर दिया गया है कि भारत पहले अंतरिम मामलों का निपटारा करे
- साथ ही चीन ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापा है.
- अखबार में लिखे एक लेख में चीन ने उम्मीद जताई है कि भारत जल चीनी इलाकों से अपनी सेना हटाये.
यह भी पढ़ें: आज सुनाई जाएगी राम रहीम को सजा!
यह भी पढ़ें: राम रहीम के साथ दिखाई देने वाली लड़की का ‘सच’ आया सामने!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें