डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी नहीं सुधर रही है।प्रवेश तिथि बढ़ने पर भी छात्र दाखिले लेते नहीं दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है एकेटीयू!
अंतिम चार दिन बाकी
- विवि में डायरेक्ट एडमिशन के लिए दोबारा पोर्टल चालू कर दिया है।
- चार दिन से अधिक समय गुजरने के बाद भी यूजी-पीजी में लगभग दो हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- प्रवेश से पहले रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इसमें अब मात्र चार दिन ही बाकी हैं।
- ऐसे में कॉलेजों को ज्यादा अभ्यर्थी दाखिले लेते नहीं दिख रहे हैं।
- जानकारी के मुताबिक एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में एसईई काउंसिलिंग से लगभग 20 हजार दाखिले हुए हैं।
ये भी पढ़ें :एकेटीयू: स्टूडेंट्स सर्विस ऐप हुआ लांच, अब घर बैठे मिलेगी मार्कशीट-डिग्री!
- और डायरेक्ट एडमिशन से लगभग 54 हजार ही दाखिले हुए हैं।
- वहीँ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार एकेटीयू ने 15 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी थी।
- इसके बाद निजी इंजीनियरिंग संस्थानों के एसोसिएशन प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट गए थे।
- जहाँ से प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक शिथिल करने की अनुमति मिली है।
- एकेटीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार एके शुक्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में विवि ने दोबारा रजिस्ट्रेशन पोर्टल चालू कर दिया है।
- सभी संबद्ध संस्थानों को सूचित कर दिया है।
- कॉलेजों को मैनेजमेंट कोटे व सीधे प्रवेश के लिए इस पोर्टल पर रजिस्टेशन कराना अनिवार्य है।
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन न कराने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन वैध नहीं माना जाएगा।
ये भी पढ़ें :एकेटीयू में इन 10 ग्रामीणों को पीएम ने दिया सर्टिफिकेट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें