[nextpage title=”viral” ]

समाजवादी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को मात्र 47 सीटें मिली थी। मगर फिर भी सपा नेताओं के कड़वे बोल निकलना बंद नहीं हो रहे हैं। अब सपा के एक दिग्गज नेता ने केंद्रीय मंत्री (sadhvi niranjan jyoti) पर आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

राकेश सचान ने की टिप्पणी (sadhvi niranjan jyoti) :

  • समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राकेश सचान पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
  • मगर फिर भी राकेश सचान का जुबान पर से नियंत्रण खोता जा रहा है।
  • अब उन्होंने केन्द्रीय मंत्री और फतेहपुर से भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर बयान दिया है।
  • राकेश सचान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कोई साध्वी नहीं असल में एक बब्नी (लड़की) हैं।
  • उन्होंने दावा किया कि कौशाम्बी से साध्वी निरंजन ज्योति ने हाईस्कूल पास किया है।
  • उन्हें किसी भी तरह के संविधान की जानकारी कैसे हो सकती है।
  • सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि बाबाओं के हाल देखने है तो आशाराम और राम रहीम को देखो।
  • बीते दिनों खागा कोतवाली के किशनपुर रोड पर एक पुल का निर्माण काफी सालों से चल रहा था।
  • इस पुल का निर्माण सपा के शासन काल में शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें, राम रहीम की सजा पर ‘रामदेव’ का आया बहुप्रतीक्षित बयान

  • मगर पूर्व सांसद राकेश सचान ने माला पहनकर इसका उद्घाटन कर दिया था।
  • साथ ही पुलिस की लगाई बैरीकेडींग हटाकर वहाँ आवाजाही भी शुरू कर दी थी।
  • मामले की भनक प्रशासन को लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुँच गया।
  • पुलिस ने पूर्व सांसद की गाड़ी और उनके समर्थको की गाड़ियों को तुरंत सीज कर दिया था।
  • इसके अलावा पूर्व सांसद और उनके समर्थको के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
  • पुल शुरू करने पर अपनी सफाई भी पूर्व सांसद राकेश सचान ने दी थी।
  • उन्होंने कहा कि जनता की मुसीबतों को देखते हुए पुल को शुरू किया गया है।
  • सचान के ऐसा करने पर सांसद निरंजन ज्योति ने कहा था कि उन्हें संविधान की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें, गुरमीत राम रहीम: कैदी नंबर 1997

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें