केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम के तहत एचएएल ने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का सफल ट्रायल किया है।
ट्रेनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल तीनों सेनाओं में जल्द:
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वदेश में निर्मित बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट HTT-40 का सफल ट्रायल किया।
- इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहे और टेक-ऑफ से पहले कॉकपिट में बैठकर उन्होंने HTT-40 की जानकारी ली।
- इसके साथ ही ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले विदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट की जगह अब इसका प्रयोग किया जायेगा।
- जल्द ही इस एयरक्राफ्ट को भारतीय सेना के तीनों अंगों के कैडेट्स को ट्रेंड करने में किया जायेगा।
- रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर इसे मेक इन इंडिया की कामयाबी बताया।
जनवरी में आया था पहला प्रोटोटाइप:
- गौरतलब है कि, देश में बने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का पहला प्रोटोटाइप जनवरी 2016 में आया था।
- 31 मई 2016 को भी इस एयरक्राफ्ट का टेस्ट किया गया था।
- साल 2018 तक HTT-40 को आधिकारिक मंजूरी मिलने की संभावना है।
- यह एयरक्राफ्ट टू सीटर है और देश को करीब ऐसे 200 विमानों की आवश्यकता है।
- यह एयरक्राफ्ट, करीब 30 मिनट तक उड़ान भरने में सक्षम है।
- गौरतलब है कि, एचएएल इससे पहले हल्का लड़ाकू विमान तेजस बना चुका है।
- सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स अपने लिए करीब 70 टर्बो ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट ले सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें