मध्य प्रदेश में 400 स्कूली बच्चों की जान बचाने वाले हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को शिवराज सरकार ने सम्मानित किया है। सागर जिले के हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल को तोप के गोले को अपने कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दूर ले जाकर फेंककर 400 स्कूली बच्चों की जान बचाने के लिये राज्य सरकार ने 50,000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया।
यह भी पढ़ें… वीडियो: टिकट मांगने पर हड़काने लगा सिपाही, हुई धुनाई
सीएम ने भेंट किया 50,000 का चेक :
- मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर अभिषेक पटेल को 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया।
- इस मौके पर एमपी के पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ल और अपर पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें… वाह रे चालाकी! चमकती जगहों को ही गोद लेगा नगर निगम
शुक्रवार को मिली थी तोप का गोला होने की सूचना :
- 25 अगस्त को दोपहर करीब 12.50 बजे किसी ने डायल-100 पर सूचना दी।
- डायल-100 पर सूचना दी कि सागर जिले के सुरखी पुलिस थाना के अंतर्गत चितोरा गांव के माध्यमिक विद्यालय के पास तोप का गोला पड़ा है।
- जिस वक्त यह सूचना दी गई, उस समय 400 बच्चे स्कूल में थे।
- इस खबर के बाद से इलाके में भीड़ जमा हो गई और लोग इसे बड़ा बम समझकर डर गये थे।
- इसी बीच वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल ने सूझ-बूझ दिखाते हुए विद्यालय खाली कराया।
- करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को कांस्टेबल अभिषेक ने अपने कंधे पर लेकर स्कूल से एक किलोमीटर दूर ले जाकर नाले में फेंक दिया।
- इस तरह उन्होंने 400 स्कूली बच्चों की जान बचायी थी।
यह भी पढ़ें… सिरसा से निकालकर लाई गईं 18 लड़कियां बताएंगी ‘सच’
मामले की चल रही जांच :
- यह बम स्कूल के पास यह तोप का गोला कैसे आया, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है।
- खबरों के मुताबिक यह करीब एक साल पहले बना बम था।
- संभावना है कि पास के ही आर्मी के शूटिंग रेंज से कोई ग्रामीण इस बम को लाया होगा।
- फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें… भारी बारिश और जलभराव से थमी मुंबई, हाई-टाइड की चेतावनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें