राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वहीं इस बीमारी से मरने वाली की संख्या भी 14 पार कर गयी है। इसके बाद भी इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई कारगर उपाय नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से बीजेपी विधायक की मौत
दो वर्षीय बच्चे की मौत
- बीते रविवार को गोसाईगंज निवासी दो वर्षीय बच्चे की मौत H1N1 की चपेट में आने से हो गयी।
- वहीँ स्वास्थ्य विभाग की आयी रिपोर्ट में 59 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुयी है।
- प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के नये मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
- कुछ इसी तरह के हालात पूरे उत्तर प्रदेश में बने हुए हैं।
- पूरे प्रदेश में जनवरी से अब तक 2049 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं।
- इनमें से सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ की है।
ये भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू मरीजों का आकड़ा 2000 के पार, 48 और लोगों में पुष्टि
- स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1466 हो गयी है।
- वहीँ आपको बता दें कि इनमें 435 सिर्फ बच्चे हैं।
- साथ ही इन मरीजों में से 14 मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है।
- जबकि प्रदेश भर में 47 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है।
- मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू की चपेट में आये 24 गंभीर मरीजों का इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है।
- जबकि 102 मरीजों का इलाज घर पर हो रहा है।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू से फिर एक गर्भवती महिला की गयी जान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें