नोटबंदी के फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी के चलते भारत की साख को बट्टा लगा और भ्रष्टाचारियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया, जबकि नोटबंदी की इस ‘आपदा’ के चलते 104 निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें… नोटबंदी के नाम पर गरीबों को लूटा गया : जयंत चौधरी
आरबीआई द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट का किया उल्लेख :
- सुरजेवाला ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों का उल्लेख किया।
- जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी के समय देश में प्रचलन में रहे 15.44 लाख करोड़ की राशि के प्रतिबंधित नोटों में से 15.28 लाख करोड़ राशि के नोट वापस आरबीआई के पास आ चुके हैं।
- जिसका मतलब है कि आरबीआई को जितनी राशि के पुराने नोट मिले हैं, उससे कहीं अधिक राशि नए नोट छापने में लग गई।
यह भी पढ़ें… नोटबंदी : 18 लाख लोग, 1.75 लाख खातों की हो रही जांच!
एक के बाद एक कई ट्वीट किया :
- सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया।
- लिखा, “वास्तविकता – आरबीआई का आज का आंकड़ा कहता है कि 15.44 लाख करोड़ रुपयों में से सिर्फ 16,000 करोड़ रह गए।
- इसमें से भी 9,000 करोड़ रुपये अटके पड़े हैं।
- नजरिया – यह 16,000 करोड़ रुपये नोटबंदी के जरिए प्रतिबंधित नोटों की कुल राशि का मात्र एक फीसदी है।
- इन 16,000 करोड़ रुपयों का पता लगाने के लिए सरकार ने नए नोट छापने पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च कर डाले।
- अगले ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा,
- “साफ तौर पर असफल, नोटबंदी और कुछ नहीं बल्कि आपदा साबित हुई।
- जिसने 104 निर्दोष लोगों की जान ले ली, जबकि भ्रष्टाचारियों को जबरदस्त लाभ हुआ।”
यह भी पढ़ें… नोटबंदी के बाद हुई आयकर भरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी!
पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का किया उल्लेख :
- कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य कसे और स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उनके भाषण का उल्लेख किया।
- जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये काला धन बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें… नोटबंदी के बाद फंड के लिए जूझ रहे माओवादी-अलगाववादी: अरुण जेटली
पीएम मोदी पर लगाया अंधेरे में रखने का आरोप :
- सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया।
- कहा कि आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने एकबार फिर सरकार की पोल खोल दी है ।
- ‘नोटबंदी घोटाले’ ने न सिर्फ ‘आरबीआई की गरिमा को चोट पहुंचाई है, बल्कि विदेशों में भारत की साख को भी बट्टा लगाया है’।
- सुरजेवाला ने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी इसके लिए देश से माफी मांगें।
नोटबंदी की देशबंदी के लिए मोदीजी ज़िम्मेवार। देश से माफ़ी माँगें। मेरा वक्तव्य-: pic.twitter.com/dx5kfZtPjf
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 30, 2017
यह भी पढ़ें… नोटबंदी की तरह बिना तैयारी के लागू किया जा रहा जीएसटी: राहुल गांधी