भले ही यूपी सीएम आदित्य नाथ योगी ने (school girl commits suicide) प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन कर मनचलों पर लगाम लगाने का प्रयास किया हो। लेकिन मनचलों से आजिज आकर छात्राएं आत्महत्या करने को मजबूर हैं। ताजा मामला फतेहपुर जिले का हैं यहां एक छात्रा ने मनचले की छेड़छाड़ से परेशान आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वीडियो: धारा 144 लागू होने के बाद भी एचपीडीए में किसानों का धरना, मचा हड़कंप

कॉलेज जाते भी करता था छेड़छाड़

  • ग्रामीणों के अनुसार, मृत छात्रा वंदना देवी मुख्यालय स्थित गांव से आकर बीए की पढ़ाई कर रही थी।
  • तभी से मनचला जीतेन्द्र आये दिन छात्रा को स्कूल से आते जाते छेड़खानी किया करता था।

लखनऊ में टीचर ने 2 मिनट में मासूम के जड़े 40 थप्पड़, घटना सीसीटीवी में कैद

  • लेकिन एक दिन घर में छात्रा को अकेला देख उसके घर के अंदर जाकर छेड़खानी करने का प्रयास किया।
  • किसी तरह छात्रा ने मनचले से अपनी आबरू बचाई और इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी।

छेड़छाड़ से परेशान दलित बीए की छात्रा ने 100 नंबर डॉयल कर दे दी जान

  • परिजनों मनचले के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा जेल भेजवा दिया।
  • तीन माह बाद जेल से छूटकर आने के बाद मनचले ने फिर से वही हरकत करना शुरू कर दिया।
  • जिससे आजिज आकर छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
  • वहीं मृतक छात्रा के परिजनों की माने तो मनचले से आजिज आकर बेटी की पढाई तक बंद करा दी थी।

अर्द्धकुंभ के लिए 1.7 करोड़ रुपये से बनेगा कंट्रोल रूम

  • लेकिन उसने जेल से आने के बाद अक्सर परेशान करना शुरू कर दिया।
  • जिससे बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
  • हालांकि इस मामले में एएसपी फतेहपुर विनोद कुमार सिंह का कहना था कि मृतक छात्रा के परिजनों की तरफ से कोई (school girl commits suicide) तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

‘चमकाने’ के नाम पर हजारों के आभूषण लेकर ‘चंपत हुए ठग’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें