पुलिस चाहे तो रस्सी का सांप बना दे यह (registered rape case) कहावत आपने कई बार सुनी होगी। मगर ताजनगरी आगरा में इस कहावत को आगरा की कागारौल पुलिस नेचरितार्थ किया है। दरअसल मामला सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना कागारोल थाना क्षेत्र के गढ़ी हरदयाल गांव के रहने वाले कुछ परिवारों को इतना भारी पड़ गया कि पुलिस और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपी ने मिलकर नाबालिग बच्चों पर बलात्कार का प्रयास बलवा और छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं का आरोपी बना दिया।
DGP ऑफिस, PHQ को नहीं मरने वाले पुलिसकर्मियों की कोई जानकारी
क्या है पूरा मामला?
- कागारोल पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
- इन मुकदमों की खासियत है कि इन मुकदमों का वादी एक है।
- इन मुकदमों में दोनों मुकदमों में प्रतिवादी एक है और दोनों मुकदमा का घटनास्थल भी एक है।
- यानि एक ही थाना क्षेत्र में एक ही जगह पर एक ही परिवार के साथ दो बार घटनाएं हो रही है।
- यह जानते हुए कि जिस पर मुकदमा लिखा जा रहा है वह गलत है।
- बावजूद इसके पुलिस अपनी आँखों पर पट्टी बांधे रही।
- अंधी कागारौल पुलिस ने नाबालिग बच्चों पर बलात्कार का प्रयास छेड़खानी बलवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
- इतना ही नहीं पुलिस ने नाबालिग बच्चों को आरोपी बनाकर चार्जशीट भी दाखिल कर दी।
BRD: डॉ. राजीव मिश्रा और डॉ. पूर्णिमा भेजे गए जेल
क्या बोले अधिवक्ता
- वकील सुरेश चंद सोनी ने बताया कि (registered rape case) कागारोल पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में 16 साल का नरेश 17 साल का सुनील और 11 साल का बंटी बलात्कार का प्रयास छेड़खानी और बलवे का आरोपी है।
- पीड़ित परिवार ने अंधी कागारौल पुलिस की शिकायत एडीजी अजय आनंद से की है।
- पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
- SP पश्चिमी अखिलेश नारायण भी मानते हैं कि पुलिस ने यह मुकदमा गलत दर्ज किया है।
- मगर पुलिस अधिकारी खुलकर नहीं बल्कि दबी जुबान से अंधी कागारोल पुलिस की करतूत पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं।
- पुलिस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है।
- मगर देखना यह होगा कि निर्दोष बच्चों को गंभीर धाराओं का आरोपी बनाने वाली कागारौल पुलिस पर अधिकारियों का चाबुक कब चलेगा।
कहां गई एंटी रोमियो की फौज, शोहदे के डर से छात्रा ने दी जान
9 परिवारों के 9 लोग नामजद
- कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं।
- उससे कोई आरोपी बच नहीं सकता।
- कहते हैं कानून इंसाफ की तराजू होती है, जो सच और झूठ भी जानती है।
- मगर आखिरकार कागारौल पुलिस का यह कौन सा कानून है।
- जहां पुलिस यह जानते हुए भी कि बच्चे निर्दोष हैं।
- उस पर लगातार मुकदमें पर मुकदमा कायम किए जा रहे है।
- कागारोल पुलिस ने 9 परिवारों के 9 लोगों को नामजद किया।
- जिसमें 3 परिवारों के तीन नाबालिग बच्चे गंभीर धाराओं के आरोपी बना दिए।
- मगर कानून के जानकार कहते हैं कि एक ही परिवार के साथ बार-बार भी घटनाओं के मामले में विवेचक कुछ संज्ञान लेकर ऐसे मुकदमों को खत्म कर सकता है।
- इस संबंध में (registered rape case) एसपी पश्चिमी अखिलेश नारायण ने कहा कि मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ में टीचर ने 2 मिनट में मासूम के जड़े 40 थप्पड़, घटना सीसीटीवी में कैद