गाजियाबाद नोएडा इलाके में आवास आवंटन गंभीर समस्या बन गया है. सालों से मोटी रकम दे चुके लोगों को आवास नहीं मिला. 19 हजार करोड़ का मामला सामने आने के बाद निवेशकों ने हंगामा किया था. निवेशकों को चूना लगा रहे बिल्डर अनिल शर्मा पर अब शिकंजा कसता दिख रहा है.
अनिल शर्मा के खिलाफ 13 लोगों दर्ज कराई FIR:
- नोएडा के बिसरख थाने में 13 लोगों ने FIR दर्ज कराई है.
- इस FIR के बाद बिल्डर अनिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
- जिस प्रकार के आरोप अनिल शर्मा पर हैं, अगर सभी आरोप साबित हुए तो अनिल शर्मा बहुत बुरे फंस सकते हैं.
- वहीँ पुलिस का लचर रवैया भी सामने आ चुका है.
- पुलिस ने अनिल शर्मा और आम्रपाली बिल्डर के हेरफेर मामले में लापरवाही बरती.
- पहले भी ऐसी FIR दर्ज हो चुकी हैं मगर पुलिस ने कभी कोई संज्ञान नहीं लिया.
- अब जबकि फिर इस मामले में FIR दर्ज हुई है, देखना है पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई करती है.
निवेशकों को लुटने का आरोप:
- इधर आम्रपाली के कॉरपोरेट ऑफिस को बचाने में अथॉरिटी जुटी हुई है.
- नोएडा अथॉरिटी आम्रपाली बिल्डर के सपोर्ट में आ गई है.
- बैंक को अथॉरिटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.
- अथॉरिटी की दलील आम्रपाली के नाम से दर्ज नही है ज़मीन.
- बैंक ने तय समय पर नीलाम करने का मन बनाया.
- आम्रपाली के सुरक्षा घेरे में लगी रही नोएडा अथॉरिटी.
- आंख मुंदे बैठी अथॉरिटी को धोखाधड़ी नहीं दिख रही थी.
- पूरा प्राधिकरण अनिल शर्मा को बचाने में जुट गया.
- जबकि हजारों निवेशकों के मंसूबों पर अथॉरिटी पानी फेर रहा.
- वहीँ निवेशकों के खून-पसीने की कमाई को आम्रपाली ने उड़ा दिया.
- वहीँ पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें