[nextpage title=”news” ]

बीते दिन राजधानी के हजरतगंज इलाके लक्ष्मण मेला मैदान के पास उस समय हड़कंप मच गया था. बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन (statue immersion) करने गए श्रद्धालुओं के साथ एक युवक गोमती नदी में डूब गया था. युवक के नदी में डूबते ही वहां हर तरफ चीखपुकार मच गई थी. वह अब इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

वीडियो हो रहा वायरल (statue immersion):

https://youtu.be/FdSPAtTqWKA

  • वायरल हो रहे वीडियो में एक कुछ लड़के मूर्ति विसर्जन (statue immersion) के लिए नदी में उतर रहे हैं.
  • उनमे से एक लड़का नदी में अचानक डूबने लगता है.
  • वहां बहर खड़े सभी लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं.
  • लेकिन वह धीरे-धीरे पानी में गायब हो जाता है.

ये भी पढ़ें, कैबिनेट फेरबदल पर बोले विपक्षी, नाकामयाबी छुपाने का है तरीका

क्या है पूरा घटनाक्रम:

  • जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज निवासी कुलदीप (25) क्षेत्र के लोगों के साथ निशातगंज पुल के नीचे गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था.
  • मूर्ति विजर्सन के दौरान नांव में पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव में कुलदीप बह गया.
  • लोगों की सूचना पर करीब 30 मिनट बाद पुलिस पहुंची.
  • पुलिस ने स्‍थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला.
  • एंबुलेंस की व्यवस्‍था न होने के चलते कुलदीप के मित्र उसे बाइक पर सिविल अस्पताल लेकर आए.
  • जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • घटनास्‍थल पर एंबुलेंस और गोताखोरों की व्यवस्‍था न होने से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा.

ये भी पढ़ें, VIDEO : सहारनपुर में टूटी पटरी से गुजारी जा रही ट्रेनें

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें