दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सियासी घमासान छिड़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी सांसद महेश गिरि के रविवार रात से ही जारी आमरण अनशन में पर हैं और अब सुब्रमण्यम स्वामी भी इसमें शामिल होने पहुंच चुके हैं। इसको देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।
महेश गिरि ने अरविन्द केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी थी जिसपर कोई जवाब देने के बजाय अरविंद केजरीवाल ने उन पर दोबारा आरोप लगाया और जांच की मांग की।
इसके पहले अरविन्द केजरीवाल ने महेश गिरि पर हत्या का आरोप लगाया था। एनडीएमसी के ऑफिसर एमके खान की हत्या के मामले में आरोपों से बौखलाए महेश गिरि रविवार को केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। गिरि ने कहा है कि जब तक अरविन्द केजरीवाल अपने आरोपों को लेकर उनके साथ सार्वजनिक तौर पर बहस नहीं करते, वो धरने पर बैठे रहेंगे।
सुब्रमण्यम स्वामी के अनशन में शामिल होने के बाद लोगों की बढ़ती संख्या देखते हुए CRPF की तैनाती कर दी गई है। दोनों पार्टियों के समर्थकों के टकराव की स्थिति को ख़त्म करने के लिए ये कदम उठाया गया है।
महेश गिरि ने अरविन्द केजरीवाल को बहस की चुनौती दी थी। ये चुनौती गिरि ने तब दी जब अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर एम के खान की हत्या का आरोप महेश गिरि पर लगाया था।