नई सरकार बनी थी उसका सबसे बड़ा (Noida Development Authority) नारा था, कि प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को वो दूर कर देगी. लेकिन शायद वो नारा सिर्फ नारा रह गया है.क्योंकि नोएडा विकास प्राधिकरण मे एक ऐसा भ्रष्टाचार और कारनामा सामने आया जो आजतक नहीं हुआ.

नोएडा अथॉरिटी की CAG जांच के आदेश:

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने अब संशोधित आदेश जारी कर अथॉरिटी के CAG द्वारा जाँच कराने के आदेश दे दिए हैं.
  • लंबे समय से अथॉरिटी पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लग रहे हैं.
  • नोएडा अथारिटी ने अपने करीबियों को एक आधे अधूरे प्रोजेक्ट को रेरा कानून से बचाने के लिए कम्पलीशन सर्टीफिकेट दे डाला.
  • वो भी उस प्रोजेक्ट को जिसका पूर्व डायरेक्टर सीबीआई की लिस्ट में आरोपी है.
  • आकृति शांति निकेतन प्रोजेक्ट जिसका काम नोएडा के सेक्टर-143 बी में चल रहा है.
  • आधे से ज्यादा ये बिल्डिंग बन चुकी है लेकिन उस प्रोजेक्ट में कुछ ऐसा हुआ की उसने प्राधिकरण की पोल खोल कर रखी दी.
  • निर्माण कार्य अभी भी जारी है, निर्माण सामग्री की सप्लाई अभी जारी है.
  • लेकिन इस प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार (Noida Development Authority) की अथॉरिटी ने कम्पलीशन सार्टीफिकेट दे दिया.
  • अफसर मुआयाना करते है बिजली, पानी रास्ते सभी की एनओसी लेकर नोएडा अथारिटी कपलीशन जारी करती है.
  • लेकिन यहां पर इस बिल्डर को रेरा कानून से बचाने के लिए कुछ दिन पहले इसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.
  • नियम और कानून को ताक पर रख दिया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें