मंगलवार 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्री भी मौजूद थे. सीएम योगी , डिप्टी सीएम, गृहमंत्री और राज्यपाल ने मेट्रो की सवारी का लुत्फ़ उठाया. वहीँ आज से मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी गई है.
जबकि आज मेट्रो सेवा पायलट की लापरवाही के कारण बाधित हो गई. मेट्रो द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक दबा दिया था. इसके कारण तकनीकी खराबी आ गई और ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही.
जबकि मेट्रो सेवा ठप होते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर दिया.
लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप ! pic.twitter.com/zTclU6qdzm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2017
ट्वीट में अखिलेश यादव ने पहले दिन मेट्रो ठप होने को लेकर सवाल उठाया.
- उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी.
- भारत सरकार ने CMRS के जरिये NOC देने में इतना लम्बा वक्त लिया.
- फिर भी पहले ही मेट्रो ठप.
- मेट्रो के उद्घाटन की ख़बरें आने के बाद सपा और भाजपा में मेट्रो को लेकर जंग सी छिड़ गई थीं.
- दोनों दल अपने-अपने हिस्से के दावे करते नजर आ रहे हैं.