केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नौ सितंबर को जम्मू कश्मीर दौरे पर जायेंगे. इस दौरे पर वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री का तीन दिवसीय दौरा-
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर जायेंगे.
- इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू, कश्मीर घाटी और लेह-लद्दाख तीनों हिस्से का दौरा करेगी.
- इस दौरान वो मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मिलेंगे.
- लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि वो हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करेंगे या नहीं.
- वैसे गृह मंत्री बार-बार यह कह चुकें हैं कि संविधान के दायरे में वो किसी से भी बातचीत के लिए तैयार है.
- राजनाथ सिंह ऐसे समय में जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे है जब घाटी में लगातार हिंसा हो रही है और एनआईए के छापे पर रहे है.
- गृह मंत्री का यह दौरा घाटी में शांति, कश्मीरी समाज में विश्वास बहाली, विकास और कानून-व्यवस्था की बहाली पर केंद्रित रहेगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन कश्मीर के तहत राजनाथ सिंह का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं’ : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें: आतंकी घटना दुखद, कश्मीर की जनता को सलाम: राजनाथ सिंह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें