- बीते समय में कई रेलगाड़ी हादसे का शिकार हुई हैं. लगातार हो रहे रेल हादसों ने गंभीर सवाल उठाये हैं. वहीँ रेलवे अभी भी जाँच के अलावा कुछ और करता दिखाई नहीं दे रहा है. कल दो डिरेलमेंट के आज मडुवाडीह एक्सप्रेस की कपलिंग खुल गई.
मडुवाडीह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी:
- कपलिंग खुल जाने के कारण मडुवाडीह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई.
- जंगीगंज और ज्ञानपुर स्टेशन के बीच ट्रेन की कपलिंग खुल गई.
- इसके पहले कपलिंग खुलने पर जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया था.
- झुंसी और रामनाथ पुर स्टेशन के बीच भी ट्रेन की कपलिंग खुली थी.
- 12560 मडुवाडीह एक्सप्रेस की कपलिंग खुलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी.
- बाद में कपलिंग जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया.
कल दो ट्रेनें हुई थीं डिरेल:
- कल रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गया था.
- इंजन और पावर कार अचानक शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गए.
- हालाँकि इस हादसे में किसी प्रकार के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आयी है.
- इसके पहले आज सुबह सोनभद्र जिले में एक रेल हादसा हो गया था.
- सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के कुल 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- यह हादसा छपराकुंड स्टेशन के पास हुआ.
- शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से जबलपुर जा रही थी.
- 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की 7 बोगियां ओबरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें