स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) मेरठ पहुंचे थे. विक्टोरिया पार्क में हो रहे कार्यक्रम ऋण मोचन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने भाग लिया. विक्टोरिया पार्क में आयोजित ऋण मोचन योजना का शुभारंभ किया. किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित करने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे थे.
सानों का आदर होना चाहिए:
- ऋण मोचन कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया.
- मंच से जनता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह किसानों का आभार व्यक्त किया.
- उन्होंने कहा कि जब संकल्प पत्र बन रहा था तब उन्हें भी मेम्बर बनाया गया था.
- ये तय किया गया कि किस प्रकार से यूपी का विकास किया जाये.
- युवाओं को नौकरी किसानों की फसल का उचित मूल्य मिले.
- मैं लाल बहादुर शास्त्री की लड़की का लड़का हूँ.
- इसलिए उनके संस्कारों का असर मुझमे है.
- जय जवान और जय किसान के नारे को मैं भी फॉलो करता हूँ.
- किसानों का हित और उनके लिए योजनायें सरकार की प्राथमिकता रही है.
- मैंने कमेटी में अपना विचार रखा और सभी ने उसको स्वीकार किया.
- पीएम मोदी ने भी कहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा.
- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहली कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव पास किया गया.
https://t.co/JCUpk6ZPhS
विक्टोरिया पार्क #मेरठ मे आयोजित ऋण मोचन योजना का शुभारंभ किया l pic.twitter.com/guhNqEPIVR— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) September 8, 2017
किसानों से किया वादा निभाया: स्वास्थ्य मंत्री (sidharth nath singh)
- किसानों का कर्ज माफ कर हमारी सरकार ने अपना वादा निभाया.
- सूबे के किसानों की खुशहाली प्राथमिकता है.
- किसान अगर खुशहाल नहीं है तो कोई भी खुशहाल नहीं है.
- इसलिए किसानों की खुशहाली के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है.
- योगी सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया गया.
- आगे भी किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.
- उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के नारे का जिक्र किया.
- उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बदलना जरुरी था.
- अगर व्यवस्था न बदली जाये तो फिर से उसी हालत में किसान पहुँच जाएगा.
- इसलिए किसानों के प्रति आदर की भावना के साथ काम करेगी योगी सरकार.
- बिजली के अन्दर सुधार ले कर आ रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें