देश ही नहीं बल्कि विश्व में खाने परोसने वाली सबसे बड़ी योजना मिड डे मील हमेशा सवालों के घरे में रहती है। खाने की स्तर और गुणवत्ता को लेकर एक बार मिड डे मील पर सवाल उठा है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। जहां तिमरानी में मिड डे मील के खाने में कीड़ा मिला है। 19 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजे गये खाने में कीड़े मिलने की खबर संज्ञान में आने के बाद सरकार के कान खड़े हो गये।
यह भी पढ़ें… मिड डे मील से जुड़ी घटनाएं, जब बच्चों की जान सांसत में पड़ी!
मिड डे मील के खाने में मिला कीड़ा :
- भोपाल के तिमरानी में मिड डे मील के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है।
- तिमरानी में 19 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिड डे मील का खाना पहुंचा।
- जब खाने को देखा गया तो लोग भौंचक्के रह गये।
- मिड डे मील के खाने में कीड़े की भरमार थी।
- आंगनबाड़ी में मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को मिड-डे मील परोसने से पहले ही वहां की महिला कर्मचारियों ने इस बात की शिकायत आंगनबाड़ी विभाग को दी थी और इसके सेंपल भेजे थे।
- वहीं, मिडे-डे मील में होने वाली इतनी बड़ी लापरवाही को देखते हुए जांच चल रही है।
- जानकारी के मुताबिक, इन आंगनबाड़ी केंद्रों में किसी भी बच्चे ने मिडे-मील का खाना नहीं खाया है।
यह भी पढ़ें… मिड डे मील को लेकर भाजपा ने लगाए AAP पर आरोप!
सबसे बड़ी योजना मिड डे मील :
- मिड डे मील योजना देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी स्कूलों में खाना परोसने वाली योजना है।
- इस योजना के तहत देश के 12.6 लाख सरकारी स्कूलों में यह योजना चल रही है।
- इससे करीब 12 करोड़ बच्चों को दोपहर का भोजन प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना से जहां बहुत सारे बच्चों को भोजन मिल रहा है।
- वहीं इस भोजन को खाने के कारण अक्सर बच्चों के बीमार व मौत के शिकार होने की खबर आती रहती है।
यह भी पढ़ें… एक्सक्लूसिव- मेरठ में मिड डे मील का बाट जोहते बच्चे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें