बिहार में एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिसकर्मियों के एक दल को रौंद दिया। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला

जांच में जुटी पुलिस :

  • रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक कई पुलिसकर्मियों के कुचल दिया।
  • इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
  • जबकि दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • पुलिस के अनुसार, अकुराहां इलाके में पुलिस दल वाहनों की जांच में जुटा था।
  • पुलिस दल एक कार की तलाशी ले रहा था कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी और वहां खड़े पुलिस के जवानों को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें… डेरा समर्थक आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच तेज

घटना के बाद चालक और सह चालक फरार :

  • पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
  • इस हादसे में मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद और पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • घटना के बाद चालक और सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
  • हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार समेत कई उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें… यूपी पुलिस: ऊंची पहुंच के दम पर SP नेहा की उन्नाव में ‘हुकूमत’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें