बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के डेरा से शव लेने वाले (GCRG Memorial Trust) जीसीआरजी मेडिकल के संचालकों ने नगर पंचायत की करोड़ों रुपये की जमीन भी कब्जा कर रखी है। कॉलेज संचालकों के खिलाफ तमाम शिकायतों के बावजूद अफसर जमीन खाली कराने की हिम्मत नहीं दिखा सके। अरबों रुपये के चर्चित लैकफेड घोटाले के मुख्य आरोपी ओमकार यादव का पुत्र अभिषेक यादव ही जीसीआरजी ट्रस्ट का चेयरमैन है। उसके सियासी रसूख के चलते अफसर बैकफुट पर रहे।
वीडियो: राम रहीम के डेरे से लखनऊ भेजे गए 14 शव
पिछली सरकार में दबा दिया गया मामला
- जीसीआरजी ट्रस्ट (GCRG Memorial Trust) पर जमीन कब्जाने के कई आरोपों के बावजूद पिछली सरकार में मामला दबा दिया गया।
- अवैध कब्जे की शिकायतों को हर बार अफसरों ने अनसुना कर दिया।
- गत तीन मार्च को बख्शी का तालाब नगर पंचायत की पूर्व प्रधान राजेश्वरी देवी ने तहसील दिवस में फिर ट्रस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
- उसने शिकायत में कहा कि नगर पंचायत की खसरा संख्या 12 व 13 जिसका रकबा करीब 12 बीघा, 17 बिस्वा और बिस्वांसी है, उस पर कब्जा कर लिया गया है।
- शासन में शिकायत हुई तो नगर पंचायत बख्शी का तालाब की अधिशासी अधिकारी शालिनी ने जांच करने के बाद अवैध कब्जे हटाने के बाबत 24 जुलाई को विशेष सचिव मुख्यमंत्री सुभ्रांत कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर सूचित किया कि उक्त शिकायत के संदर्भ में ट्रस्ट के सदस्य ओमशंकर, मोहित यादव और बीना यादव को नोटिस भेजा गया था, जिस पर कोई जवाब नहीं आया है।
- अवैध कब्जेदारों के जवाब नहीं देने पर प्रशासन ने 28 जुलाई को अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी, लेकिन कोई कब्जा नहीं हटवाया।
नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने की फायरिंग, गोली लगने से दो बच्चों की मौत एक घायल
मेडिकल कॉलेजों को देना होगा शवों का हिसाब
- राज्य में डेरा सच्चा सौदा व मेडिकल कॉलेजों का कनेक्शन खंगाला जाएगा। ऐसे जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज के बाद अब अन्य मेडिकल कॉलेजों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
- ऐसे में सभी संचालकों से कॉलेजों में मंगवाए गए शवों का ब्योरा तलब किया गया है।
- बीकेटी स्थित जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में 14 शव डेरा सच्चा-सौदा से मंगवाए गए थे।
- सिरसा से लखनऊ तक आए शवों पर करीब 20 हजार रुपये खर्च हुए थे।
- वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों व डेरा-सच्चा सौदा का कनेक्शन खंगालने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी के मुताबिक जनपद के सभी मेडिकल कॉलेजों से शवों का ब्योरा मांगा गया है।
- इसमें जीसीआरजी के साथ-साथ एरा मेडिकल कॉलेज, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज, करियर मेडिकल कॉलेज व इंटीग्रल यूनीवर्सिटी से शवों लेकर रिपोर्ट तलब की गई।
- ये मेडिकल कॉलेज (GCRG Memorial Trust) कब और कहां से कितने शव लाए इसकी रिपोर्ट देनी होगी।
पुलिस ने CCTV से बच्चा चुराने वाली चोरनी को पकड़ा
शव के लिए लगाना पड़ता है जुगाड़
- राज्य में 15 सरकारी व 16 निजी मेडिकल कॉलेज हैं।
- वहीं 23 के करीब डेंटल कॉलेज हैं। इनमें सरकारी में जहां बॉडी डोनेशन से मिल जाती है।
- वहीं निजी कॉलेजों को शव के लिए जुगाड़ लगाना पड़ता है।
- एनॉटमी की पढ़ाई के लिए अनिवार्य शवों के लिए मेडिकल कॉलेज को भारी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा इनके लिए सहारा बन गया।
- अधिकतर मेडिकल कॉलेज सिरसा से ही शव लेते थे।
- वहीं रामरहीम की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा सरकार ने उप्र में भेजे गए शवों की जानकारी मांगी थी।
प्रेमी ने प्यार में दी ऐसी सजा कि सुनकर कांप जायेगी रूह
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस प्रकरण में एसडीएम बख्शी का तालाब सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन जांच करा रहा है।
- सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
- प्रारंभिक जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है।
- वहीं जीसीआरजी के चेयरमैन अभिषेक यादव का कहना है कि किसी तरह का अवैध कब्जा नहीं किया है।
- प्रशासन ने मुझे क्लीनचिट दी है।
- सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।
- हालांकि (GCRG Memorial Trust) असली वजह क्या है ये जाँच का विषय है।
महराजगंज में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 7 की मौत