उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग (yogi cabinet meeting) बुलाई है. लोकभवन में ये बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों (yogi cabinet decisions) पर मुहर लगी.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये कैबिनेट मीटिंग के संबंध में जानकारी दी.
- ई-टेंडरिंग से स्वास्थ्य विभाग में खरीद होगी.
- UP मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन बनाया जाएगा और उसी के ज़रिए खरीद होगी.
- कारपोरेशन का MD आईएएस को बनाया जाएगा.
- स्वास्थ्य विभाग में औषधि उपकरण खरीद प्रक्रिया में परिवर्तन का प्रस्ताव आया.
- इस बार औषधि खरीद का 817 करोड़ का बजट है.
- 400 करोड़ का उपकरण खरीद का बजट है.
- सुल्तानपुर में 10 किलो वाट FM रेडियो स्टेशन की स्थापना होगी.
- सुल्तानपुर में छावनी मीरानपुर में ज़मीन लीज़ पर दी जाएगी.
- 14वें वित्त कमीशन की PM कृषि सिचाई योजना वाटरशेड डेवलपमेंट की 612 परियोजनाओं के लिए 791.81 करोड़ का प्रस्ताव लाया गया.
- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी.
- ये योजना 2017-18 से शुरू होगी.
- 15 करोड़ के बजट का प्रस्ताव आया, 3 गाँवों को हर साल प्रोत्साहन दिया जाएगा.
#लखनऊ : @myogiadityanath कैबिनेट मीटिंग : ई-टेंडरिंग से स्वास्थ्य विभाग में होगी खरीद-@sidharthnsingh pic.twitter.com/xDWWOsD7Ee
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 12, 2017
पिछले कुछ पारित किये गए प्रस्ताव:
- उन्नाव की नगर पंचायत पुर्वा का विस्तार किया जायेगा.
- 10 फीसदी विजलेंस टीम को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- बिजली चोरी की जानकारी देने वालों को 10 फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- कैबिनेट बैठक में विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रोत्साहन नीति को मंजूरी मिली.
- कैबिनट बैठक में कुल 20 फीसदी की प्रोत्साहन राशि का प्राविधान किया गया.
- कैबिनेट बैठक में वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव किया गया है.
- अब लखनऊ में वक्फ बोर्डों के मामलों की सुनवाई होगी.
- भूजल के स्तर के लिए स्पिनकलर योजना को मंजूरी दी गई.
- किसानों के लिए 5 साल के लिए ये योजना है बुंदेलखंड में सिंचाई के लिए जल बढ़ाने की योजना.
- प्रदेश के बाकी जिलों में जहां वाटर लेवल कम है वहां किसानों को योजना के लिए 80 फीसदी अनुदान दिया जाएगा.
- बाढ़ को लेकर भी कैबिनेट में सीएम ने चर्चा की.
- सभी मंत्रियों को प्रभावित जिलों में प्रवास करने को कहा गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें