कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई ने बीते मंगलवार को हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव पद के चुनाव के वोटों की गिनती दोबारा कराने की मांग की है। एनएसयूआई का आरोप है कि सुंयक्त सचिव पद के वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें… बुलेट युग में भारत, जानें पहले हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ी जानकारी…
वोटों की गिनती दोबारा कराने की मांग :
- एनएसयूआई के सदस्य नीरज मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी।
- नीरज ने बताया कि हमने अपनी शिकायत, शिकायत कक्ष को दे दी है।
- हम इसे लेकर उच्च न्यायलय जाने की योजना बना रहे है, जो शिकायत कक्ष के फैसले पर निर्भर करेगा।
- उन्होंने कहा कि एनएसयूआई समर्थक बुधवार से शिकायत कक्ष के बाहर प्र्दशन कर रहे हैं।
- एनएसयूआई सदस्य ने कहा, उन्होंने (शिकायत कक्ष) हमें आज शाम तक का वक्त दिया है।
- अगर हम उनके फैसले से संतुष्ट नहीं होंगे तो हम उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे।
यह भी पढ़ें… भूमि, पैसा गुजरात-मुंबई से आएगा और मुनाफा जापान लेगा : शिवसेना
सुंयक्त सचिव पद के वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई :
- एनएसयूआई का आरोप है कि सुंयक्त सचिव पद के वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है।
- इस सीट पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक समर्थित एबीवीपी के उमा शंकर ने एनएसयूआई के अविनाश यादव को 342 वोटों के बेहद ही कम अंतर से हराया है।
- इससे पहले इस सीट पर एनएसयूआई के उम्मीदवार के जीतने की घोषणा की गई थी।
- लेकिन बाद में नतीजा पलट दिया गया। एनएसयूआई ने इस पद पर वोटों की धांधली का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें… अहमदाबाद बम विस्फोट का संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
एनएसयूआई ने बुधवार को किया जोरदार वापसी :
- बुधवार को घोषित हुए नतीजों में अगले एक साल के लिए रॉकी तुसीद को डूसू अध्यक्ष और कुणाल सेहरावत को उपाध्यक्ष चुना गया।
- जबकि एबीवीपी की महामेधा नागर को सचिव पद के लिए चुना गया है।
- एनएसयूआई ने दिल्ली छात्र संघ चुनाव में पांच साल बाद जोरदार वापसी करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा जमाया है।
- जबकि उसकी कट्टर प्रतिंद्वद्वी एबीवीपी ने सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें… द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत-जापान के बीच कई अहम समझौते
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें