भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे, इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अमौसी एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अम्बेडकर महासभा पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, माल्यार्पण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहाँ सूबे के राज्यपाल समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने उनका अभिनन्दन किया। इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक(governor ram naik) ने अभिनन्दन कार्यक्रम का संबोधन किया।

राज्यपाल राम नाईक के संबोधन के मुख्य अंश:

हम लोगों का पुराना रिश्ता है:

  • भाजपा के अनुशासन समिति का जब मैं अध्यक्ष था तो रामनाथ कोविंद समिति के सदस्य थे।
  • हम लोगों का पुराना रिश्ता है।
  • ये पहला मौका है जब यूपी ने देश को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एक साथ दिया है।

क्या बोले CM योगी:

  • राष्‍ट्रपति बनने पर बधाई, आपके गौरव की अनुभूति कर रही है यूपी की जनता।
  • राष्‍ट्रपति के प्रथम आगमन पर प्रदेश खुद को गौरवान्‍वित महसूस कर रहा है।
  • पीएम मोदी ने हम सबको ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया।
  • सरकार ने 5 महीने में हर तबके के लिए काम किया है।
  • स्वच्छता मिशन के तहत अब तक 4 जिलों को ओडीएफ कर दिया।

इन्होने किया अभिनन्दन:

  • सबसे पहले विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया।
  • जिसके बाद डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, केशव मौर्य ने भी राष्ट्रपति का अभिनंदन किया।
  • यूपी बीजेपी के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने भी राष्ट्रपति का अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना यूपी के लिए गौरव की बात: सीएम योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें