देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (narendra modi birthday) के जन्मदिवस पर लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में भव्य मंदिर अधिवक्ता समाज को समर्पित किया गया। इस अवसर पर 105 किलो का वजन के दामोदर घंटे का स्पन्दन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गयी।
यूपी के DGP सुलखान सिंह को Replace कर सकते हैं ये IPS अधिकारी
- स्पन्दन के लिए स्वयं जनपद न्यायाधीश रामकृष्ण उपाध्याय, मुख्य दण्डाधिकारी समेत कई न्यायाधीश उपस्थित रहे।
- इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मृगेन्द्र पाण्डेय, सेंट्रल बार के मौजुदा अध्यक्ष शिवशरण उपाध्याय, महामंत्री बृजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंह, अनन्त राम मौर्य, ऋषि द्विवेदी, कुलभूषण सिंह, जय प्रकाश द्धिवेदी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Video पीएम मोदी का जन्मदिन: विधान सभा के सामने लगाया गया 110 फीट ऊंचा कटआउट
67 किलो का लड्डू चढ़ाकर लगाया भोग
- कार्यक्रम के शुरूआत में भगवान शिव, मां दुर्गा व पवनपुत्र हनुमान के प्रतिमाओं के समक्ष 67 किलो का लड्डू चढ़ाकर भोग लगाया गया।
- इसके बाद जनपद न्यायाधीश ने दामोदर घंटे का स्पन्दन किया और इसके पश्चात गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से मंगाया (narendra modi birthday) गया रूद्राक्ष का पौधरोपण किया।
- इस अवसर पर 1.5 टन लड्डू को भोग लगाकर उपस्थित हुए लोगों के मध्य प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।
- सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत का भाग्य विधाता बताते हुए उनके लम्बी आयु के लिए प्रार्थना की।
वीडियो: नशे में धुत युवती ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर किया हंगामा, बोली &%# फाड़ दूंगी
- कार्यक्रम के आयोजक व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नृपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को ऐसा सपूत मिला है, जो विश्व में भारतीय लोगों के मान का उदय कर रहा है।
- उन्होंने कहा कि देशवासियों को प्रधानमंत्री के सफाई संकल्प में भागीदारी करते हुए रोजाना स्वच्छता के लिए झाड़ू उठाना चाहिए और अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने का प्रयास करना ही चाहिए।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन से छेड़छाड़
- बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता नृपेन्द्र पाण्डेय लखनऊ से पैदल गुजरात के गांधी नगर तक जा कर प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है।
- वहीं वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से जन्मदिन पर 4200 किलो वजन का लड्डू बनवा कर लिम्का बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है।
- इस लड्डू को (narendra modi birthday) अटल जी ने लखनऊवासियों के मध्य वितरित करते हुए नृपेन्द्र पाण्डेय को लड्डू पाण्डेय नाम से सुशोभित किया था।
वीडियो: बलात्कार का शिकार हुई किशोरी ने की विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें