[nextpage title=”news” ]
बाबा राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 10 सितम्बर को इलाहाबाद में एक बैठक के बाद 14 फर्जी बाबाओं के नाम की लिस्ट जारी की थी. लेकिन फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhil bhartiya akhada) के प्रवक्ता और उदासी अखाड़ा के महंत ट्रेन से अचानकर गायब हो गए हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
गायब हुए अखाड़ा के महंत (akhil bhartiya akhada):
- आपको बता दीं कि बीते दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhil bhartiya akhada) की बैठक इलाहाबाद में हुई थी.
- फर्जी संतों की सूची बैठक के बाद जारी की गई थी
- वहीँ राम रहीम के बाद अब यूपी में फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी कर दी गई थी.
- फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रवक्ता महंत मोहन दास थे.
- सूत्रों के मुताबिक जो हरिद्वार से कल्याण (मुम्बई) की यात्रा के दौरान अचानक रास्ते में लापता हो गए हैं.
- आपको बता दें कि उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन रविवार शाम को मेरठ में मिली थी.
- लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है.
- GRP की एसपी अनीता मालवीय के मुताबिक मोहन दास हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गाड़ी क्रमांक 12172 के ए-वन कोच में यात्रा कर रहे थे.
- वहीँ वह वे निजामुद्दीन स्टेशन पर उतरे थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें किसी भी यात्री व अटेंडेंट ने नहीं देखा है.
ये है फर्जी बाबाओं कि लिस्ट:
- राम रहीम के बाद अब यूपी में फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी कर दी गई थी.
- आशाराम, गुरमीत सिंह, सुखविंदर फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
- फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आशाराम का नाम सबसे ऊपर है.
- दूसरे नम्बर पर सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का नाम है.
- सचिदानंद गिरि का नाम भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- ओम बाबा, निर्मल बाबा का नाम फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- नारायण साईं और रामपाल भी फर्जी बाबाओं में शामिल हैं.
- स्वामी असीमानंद भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इच्छाधारी भीमानन्द भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- ॐ नम: शिवाय बाबा भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इलाहाबाद के भी 3 बाबाओं का नाम लिस्ट में शामिल हैं.]
ये भी पढ़ें, सीएम योगी पर सपा के पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें