बटला हाउस की नौवीं बरसी (Batla House Ninth anniversary) पर रिहाई मंच द्वारा ‘लोकतंत्र पर बढ़ते सरकारी हमले’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया रहा है। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में ये गोष्ठी दोपहर ढ़ाई बजे शुरू होगी। गोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व आईपीएस विकास नारायण राय होंगे। गोष्टी का आयोजन गौरी लंकेश को याद करते हुए किया जायेगा।
केजीएमयू में दवाओं का संकट, दवा कंपनियों ने बंद की सप्लाई
बटला हाउस के बाद आज़मगढ़ पर रिपोर्ट जारी होगी
- रिहाई मंच प्रवक्ता शाहनवाज़ आलम ने बताया कि पिछले दिनों कर्नल पुरोहित की जमानत को उनकी बेगुनाही के बतौर जिस तरह से प्रचारित किया जा रहा है।
- ऐसे में समझौता बम विस्फोट की जांच करने वाली एसआईटी के प्रमुख रहे पूर्व आईपीएस विकास नारायण राय को सुनना महत्वपूर्ण होगा।
IIPM के संस्थापक प्रो. अरिंदम के खिलाफ वारंट जारी
- उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में आतंकवाद के विभिन्न मामलों में सालों साल बाद छूटने के बाद भी यह मानसिकता बनाई जाती है कि वह सबूतों के अभाव में छूट गए।
- ऐसा कह कर उनकी बेगुनाही पर संदेह पैदा करने की कोशिश की जाती है।
- ऐसे ही वक्त में आतंकवाद के आरोपी कर्नल पुरोहित की सिर्फ ज़मानत पर सेना की तीन-तीन गाड़ियां जेल से उन्हें लाती हैं और उनको सेना की वर्दी से ‘सुशोभित’ किया जाता है।
- बटला हाउस की बरसी पर हम आतंकवाद से जुड़े अन्य मामलों पर भी सरकार व सुरक्षा एजेंसियों के रवैये पर चर्चा करेंगे।
शिक्षिका ने मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, हालत गंभीर
- रिहाई मंच प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर ‘तारीखों में गुज़रे नौ साल’ एक रिपोर्ट भी जारी होगी जो आज़मगढ़ के उन नौजवानों और परिवारों के बारे में है जो मार दिए गए, जेलों में बंद हैं या फिर कुछ लापता हैं।
- जिन्हें फरार बता कर कभी आईएस से जोड़ा जाता है तो कभी इराक और सीरिया में उनके मारे जाने की खबरें जारी की जाती हैं।
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
- ‘लोकतंत्र पर बढ़ते सरकारी हमले’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा।
- गौरी लंकेश को याद करते हुए इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता समझौता बम विस्फोट की जांच करने वाली एसआईटी के प्रमुख रहे हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस विकास नारायण राय होंगे।
- बटला हाउस के बाद आज़मगढ़ की स्थिति पर रिपोर्ट’तारीखों में गुजरे नौ साल’भी (batla house Ninth anniversary) जारी होगी।
तस्वीरें: PGI में 10 मिनट पर Rs 1.30 लाख की लूट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें