[nextpage title=”news” ]
हमेशा ही अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. बता दें कि इस बार साक्षी महाराज (sakshi maharaj disputed) ने प्रेमी जोड़ों पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए ये बड़ी बात कह डाली है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
चिपककर बैठने से होते हैं रेप (sakshi maharaj disputed):
- विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले BJP सांसद साक्षी महाराज ने प्रेमी जोड़ों पर अपना गुस्सा निकाला है.
- बता दें कि साक्षी महाराज ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए प्रेमी जोड़ों को लेकर बहुत बड़ी बात कह डाली है.
- साक्षी महाराज (sakshi maharaj disputed) ने राजस्थान के भरतपुर में संवाददाताओं से बात करने के दौरान ये बात कही है.
- उन्होंने कहा कि “सार्वजनिक रूप से प्रेम का प्रदर्शन करने वाले जोड़ों को जेल में डाल देना चाहिए”.
- “चाहे मोटरसाइकिल हो, कार हो या पार्क हो जोड़ों को अश्लील व्यवहार करते देखा जा सकता है”.
- “वे एक दूसरे से एेसे चिपककर बैठते हैं जैसे लड़की लड़के को खा जाएगी या लड़का लड़की को खा जाएगा”.
- उन्होंने कहा कि “कुछ गलत होने से पहले ऐसे जोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करना और उन्हें जेल में डालना सही होगा”.
- “सभी उन्हें नजरअंदाज करते हैं लेकिन जब बलात्कार होता है तो लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगते हैं”.
ये भी पढ़ें, मुलायम ने बुलाई बैठक, रामगोपाल यादव की होगी छुट्टी
राम रहीम पर दिए बयान पर दी थी सफाई:
- राम रहीम पर विवादित बयान देने वाले साक्षी महाराज बीते दिनों गणेश विसर्जन और भण्डारे में शामिल होने कानपुर पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राम रहीम पर दिए बयान पर सफाई दी.
- उन्होंने कहा था कि मीडिया ने जो किया उचित नहीं किया, मेरा बयान उचित रूप से नहीं दिखाया.
- साक्षी महाराज ने आगे कहा कि मै कोर्ट के विरोध में नहीं हूँ और न ही राम रहीम का पक्षधर हूँ.
- मै कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ और कोर्ट के फैसले के पक्ष में हूँ.
- उन्होंने ये भी कहा था कि मैंने सपने में भी राम रहीम का साथ नहीं दिया और न ही भाजपा ने.
ये भी पढ़ें, यूपी बोर्ड: परीक्षा में गड़बड़ी के लिए नपेंगे 34 प्रिंसिपल!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें