पहली मुहर्रम (first muharram) के जूलूस के मद्देनजर यातायात पुलिस ने पुराने लखनऊ के क्षेत्रों में डायवर्जन की व्यवस्था की है। यह यातायात गुरुवार शाम पांच बजे से डायवर्जन लागू किया जायेगा और जुलूस की समाप्ति तक चलता रहेगा।
GRP के सिपाही और दरोगा ने आउटर पर यात्री को लूटा
इस तरह रहेगा यातायात डायवर्जन
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से कपूरथला, आईटी होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे बल्कि चौक, मेडिकल क्रास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, सड़क पर कपड़े उतारकर काटा बवाल
- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगा।
- बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले (first muharram) यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉयें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
वीडियो: युवती को मुस्लिम दोस्त के साथ चाय पीते देख भाजपा महिला नेता ने जड़े थप्पड़
- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
- चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेगा।
तस्वीरें: मुहर्रम से पूर्व ड्रोन में कई घरों की छतों पर दिखे ईंट-पत्थर
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नीबू पार्क तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा चौक से अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेगा।
- तिराहा शाहमीना रोड से पक्कापुल होकर बड़े इमाम बाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा डालीगंज पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
रिश्वत के बदले आतंकी को छोड़ने के मामले को STF ने नाकारा, सफाई में कही ये बात
- नीबू पार्क (रूमी गेट) चौराहा से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा। नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल बाजार खाला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे सामान्य यातायात विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज रकाबगंज पुल होकर अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेगा।
- पक्कापुल, बड़ा इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।
- कुड़िया घाट रोड तिराहा से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर यातायात नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नये ओवर ब्रिज होते होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
नोट:- जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522-2483800 पर सम्पर्क (first muharram) किया जा सकता है।