राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग स्थित (National public school) नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा छह के क्लास रूम का पंखा अचानक एक बच्चे के सिर पर गिर गया। पंखा गिरने से क्लास में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में उसे पास के जावित्री अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मुहर्रम के जूलूस पर बदला रहेगा पुराने लखनऊ का ट्रैफिक
- जिसके बाद तत्काल स्कूल में छुट्टी कर दी गयी।
- स्कूल के बच्चों को हिदायत दी गयी कि किसी भी हालत में यह बात किसी को मालूम नहीं होनी चाहिए।
- वहीं घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से चुपचाप घर भेज दिया गया।
- छात्र का इलाज आईसीयू में चल रहा है।
GRP के सिपाही और दरोगा ने आउटर पर यात्री को लूटा
पंखे की ब्लेड से छात्रा घायल
- प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल पब्लिक स्कूल तेलीबाग के गांधी नगर में स्थित है।
- जहां नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती है।
- स्कूल के प्रबन्धक अनुज सिंह और इसकी प्रिंसिपल अर्चना सिंह है।
- घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है।
- कक्षा छह के क्लास में काफी दिनों से एक जर्जर पंखा चल रहा था।
- जिसके बारे में बच्चों ने शिकायत भी की थी।
- यही जर्जर पंखा अचानक छात्र शिवम के सिर पर गिर पड़ा।
- जिससे वह गंभीर रूप से (National public school) घायल हो गया।
- जबकी पंखे की ब्लेड लगने से पास बैठी श्रद्धा भी घायल हो गयी।
किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, सड़क पर कपड़े उतारकर काटा बवाल
घटना छिपाने के लिए खून से सनी कमीज उतारी
- स्कूल प्रबन्धन ने घटना को दबाने के लिए छात्र की खून से सनी कमीज उतार ली।
- उसके सफेद जूते भी उतार लिए गये।
- जिसे स्कूल की आया वाशरूम में धोते हुए कैमरे में कैद हो गयी।
वीडियो: युवती को मुस्लिम दोस्त के साथ चाय पीते देख भाजपा महिला नेता ने जड़े थप्पड़
पंखा बाहर ले जाता गार्ड भी तस्वीरों में कैद
- जहां स्कूल प्रबन्धन मामले (National public school) को दबाने में जुटा था।
- वहीं उसका गार्ड पंखा स्कूल से बाहर ले जाने की तैयारी करता दिखाई दिया।
- उससे जब पूछा तो उसने कहा हां यही पंखा गिरा था।
तस्वीरें: मुहर्रम से पूर्व ड्रोन में कई घरों की छतों पर दिखे ईंट-पत्थर
बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है प्रबन्धन
- सूत्रों की माने तो यह पंखा कई दिन से आवाज कर रहा था।
- लेकिन सूचना के बाद भी प्रबन्धन ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
- जिसके कारण एक बच्चे की जिन्दगी दांव पर लग गयी है।
रिश्वत के बदले आतंकी को छोड़ने के मामले को STF ने नाकारा, सफाई में कही ये बात
पहले भी हुई है घटना
- करीब पांच वर्ष पूर्व इसी स्कूल में कक्षा सात में पढऩे वाली छात्रा सीमा गुप्ता निवासी सेक्टर पांच की मौत इसी स्कूल के शिक्षक के पीटने से हुई थी।
- जिसको दबाने का पूरा प्रयास स्कूल प्रबन्धन ने किया था।
- लेकिन पीड़ित पिता अशोक गुप्ता की पैरवी के चलते सीमा की लाश को चार दिन बाद कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया था।
- वहीं स्थानीय पुलिस और (National public school) अस्पताल भी स्कूल प्रबन्धन के दबाव में काम कर रही है।
तस्वीरों में देखिये शारदीय नवरात्रि की मंदिरों में पूजा