प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि, पीएम मोदी का यह वाराणसी दौरा दो दिवसीय है। जिसके तहत पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही काशी वासियों को कई योजनाओं की सौगात भी पीएम मोदी दे सकते हैं। इसी क्रम में सूबे के राज्यपाल राम नाईक भी शुक्रवार को वाराणसी(ram naik varanasi) के दौरे पर पहुँच रहे हैं।
पीएम मोदी की अगवानी करेंगे राज्यपाल राम नाईक(ram naik varanasi):
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक शुक्रवार को काशी के दौरे पर हैं।
- गौरतलब है कि, राज्यपाल राम नाईक का यह दौरा दो दिवसीय है।
- इस दौरान राज्यपाल राम नाईक प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।
- ज्ञात हो कि, जब तक पीएम मोदी काशी में रहेंगे राज्यपाल राम नाईक भी उन्हीं के साथ बनें रहेंगे।
पीएम मोदी का दौरे के कार्यक्रम(ram naik varanasi):
- पीएम मोदी शुक्रवार को यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
- अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की जनता को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।
- शुक्रवार को पीएम मोदी 2.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 2.50 पर पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
- जहाँ से पीएम मोदी 3.30 बजे लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचेंगे।
- गौरतलब है कि, अभी हाल ही में कुछ समय पहले पीएम मोदी ने इस सेंटर का लोकार्पण किया था।
- सेंटर के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन वापस जायेंगे,
- पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी करीब एक घंटे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
- बैठक के बाद पीएम मोदी डीरेका से तुलसी मानस मंदिर मार्ग जायेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी मानस मंदिर में दर्शन व रामायण पर डाक टिकट का विमोचन करेंगे।
- विमोचन के बाद पीएम मोदी तुलसी मानस मंदिर से दुर्गाकुंड मंदिर जायेंगे।
- इस दौरान पीएम मोदी दुर्गा कुंड में दर्शन-पूजन करेंगे।
- पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी डीरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो जायेंगे।
- अपने दौरे के अगले दिन पीएम मोदी सुबह 9 बजे आराजी लाइन पशुधन केंद्र जायेंगे।
- सुबह 9.35 बजे पीएम मोदी आराजी लाइन से शहंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद्र जायेंगे।
- जिसके बाद पीएम मोदी वापस आराजी पशुधन केंद्र पहुंचेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी किसानों के कर्जमाफी व पीएम आवास योजना का प्रमाण-पत्र बांटेंगे।
- प्रमाण-पत्र बांटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें: काशी: शौचालय के लिए श्रमदान कर जागरूकता लायेंगे प्रधान सेवक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें