इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज 19 एडिशनल जज अपना पदभार संभालेंगे. चीफ जस्टिस डीबी भोसले इन 19 एडिशनल जजों को शपथ दिलाएंगे. बता दें कि इन 19 एडिशनल जजों का चीफ जस्टिस कक्ष में शपथ ग्रहण संपन्न होगा.
हाईकोर्ट पर लम्बित मुकदमों का है भारी दबाव-
- उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते कोर्ट में मुकदमों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
- ऐसे में हाईकोर्ट पर भी लंबित मुकदमों का बोझ बढ़ता जा रहा है.
- ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में 160 जजों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 90 जज ही कार्यरत हैं.
- ऐसे में 19 नये जजों के शपथ के बाद जजों की संख्या बढ़कर 109 हो जायेगी.
- साथ ही नए एडिशनल जज के शपथ ग्रहण के बाद लम्बित मुकदमों की संख्या में भी कमी देखने को मिलेगी.
इन 19 एडिशनल जजों को दिलाई जाएगी शपथ-
- राजीव जोशी, राहुल चतुर्वेदी, सलिल कुमार राय, जयन्त बनर्जी, राजेश सिंह चौहान, इरशाद अली,
- सरल श्रीवास्तव, जहांगीर जमशेद मुनीर, राजीव गुप्ता, सिद्धार्थ, अजीत कुमार , रजनीश कुमार,
- अब्दुल मोईन, दिनेश कुमार सिंह, राजीव मिश्र, विवेक कुमार सिंह, चन्द्र धारी सिंह,
- अजय भनोट एवं नीरज तिवारी लेंगे आज एडिशनल जज पद की शपथ.
- बता दें कि कार्यभार ग्रहण करने से लेकर दो वर्ष तक का होगा इन जजों का कार्यकाल.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें