उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह (dharmpal singh), राज्य मंत्री बलदेव ओलख और प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चंद्रा तिलक हाल पहुंचे. 6 महीने की योगी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कई बातें इन्होंने बताई. सिंचाई मंत्री धर्मपाल ने कहा कि 11186.118 करोड़ का बजट मिला है.
किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता:
- सिंचाई मंत्री ने कहा कि मौजूदा साल में 70 फीसदी बजट कार्यों के लिए अवमुक्त कियाया जा चुका है
- 75 हज़ार किलोमीटर की कुल नहरों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
- किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है.
- देश की अर्थव्यवस्था कृषि और ऋषि पर निर्भर है.
- ड्रिप एरिगेशन पद्धति से किसानों को लाभ दिया जा रहा है.
- लघु और सीमांत किसानों को 90 फीसदी अनुदान और बाकी किसानों को 80 फीसदि अनुदान दिया जा रहा है.
जल्द पूरा होगा गोमती प्रोजेक्ट:
- जल उपभोक्ता समिति का गठन किया गया है
- कोलाबा समिति, अल्पिका समिति और रजवाह समिति का गठन किया गया है.
- दिसंबर के अंत तक सभी समितियों का होगा चुनाव.
- उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का काम करेंगे
- इसके अलावा विलुप्त होती नदियों को ज़िंदा करने का प्रयास करेंगे.
- गोमती फ्रंट परियोजना को जल्दी पूरा करेंगे.
- गोमती नदी के किनारे ग्रीनरी कराई जाएगी.
घाघरा का बदलेगा नाम:
- घोटाले के जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
- अयोध्या में सरयू नाम है लेकिन कागजों में सरयू कहीं नही है.
- सरयू नदी नाम रखने में कोई बड़ा खर्चा नही आएगा.
- घाघरा नदी का नाम सरयू किया जाएगा.
- अयोध्या में सरयू नाम है लेकिन कागजों में सरयू कहीं नही है.
- सरयू नदी नाम रखने में कोई बड़ा खर्चा नही आएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें