प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत सीएम योगी व राज्यपाल राम नाईक ने किया. गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी (pm narendra modi) ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया. आज पीएम के दौरे का दूसरा दिन है.
पशुधन आरोग्य मेले का पीएम ने किया उद्घाटन:
- आज पीएम मोदी वाराणसी के शहंशाहपुर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की नींव रखी.
- पीएम मोदी इसी गाँव में पशुधन केंद्र पहुंचे हैं.
- शहंशाहपुर में पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत होनी है.
- इसके पश्चात् पीएम मोदी गौशाला पहुंचे.
- पीएम ने आवास प्रमाण पत्र भी किसानों को वितरित किया.
- पीएम मोदी ने शहंशाहपुर में बोलना प्रारंभ किया.
- उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए आभार व्यक्त किया.
- उन्होंने कहा कि जो दूर बैठकर इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, उनका आभार व्यक्त करता हूँ.
- जो धूप में खड़े हैं वो आपकी तपस्या है और उसको बेकार नहीं जाने देंगे.
- उन्होंने योगी सरकार की सराहना की.
- पशुधन आरोग्य मेले और ऋण मोचन योजना के लिए बधाई दी.
- पशुधन आरोग्य सेवा लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी.
दल से बड़ा देश: पीएम मोदी
- बीजेपी का चरित्र अलग है और सबसे बड़ी पार्टी है बीजेपी.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़े लोगों का हमपर विश्वास कायम है.
- पूरे प्रदेश में आरोग्य मेले का आयोजन होगा.
- पशुधन आरोग्य मेले से किसानों को बहुत मदद मिलेगी.
- हमारे किसानों को सबसे ज्यादा मदद पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के जरिये होती है.
- हमारी प्राथमिकताएं वोट के हिसाब से नहीं होती
- हमारे लिए दल से बड़ा देश है..
- दुग्ध उत्पादन से नयी क्रांति आयेगी.
- स्वच्छता हर परिवार की जिम्मेवारी है हर नागरिक की जिम्मेवारी है.
- 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें