[nextpage title=”news” ]
पूनम पांडे भलें ही बॉलीवुड में कुछ ख़ास न कर पाई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके चर्चे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से भी ज्यादा हैं. जी हां पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर आये दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन अब पूनम पांडे ने अपना ऐसा APP लांच कर दिया है. जिसके विज्ञापन के लिए पूनम पांडेय (poonam) ने TOPLESS फोटोशूट किया है.
अगले पेज पर जाने पूनम पांडे का नया APP…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
पूनम पांडे का नया APP (poonam):
- पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
- वहीँ ये अपने बोल्ड बयान को लेकर भी विवादों में घिरी रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BZRX3RaFJvQ/?taken-by=ipoonampandey
- पूनम पांडे ने यह दावा भी किया था कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का वर्ल्ड कप जीतती है.
- तो वो इस जीत की ख़ुशी में न्यूड हो जाएंगी, हालाँकि उन्होंने ऐसा किया नहीं.
https://www.instagram.com/p/BY-vkRNFmGJ/?taken-by=ipoonampandey
- उसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी हुई थी.
- लेकिन अब पूनम पांडे अपने इस APP की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.
- आपको बता दें कि वैसे तो पूनम पांडे हमेशा ही अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है.
- लेकिन इस बार उन्होंने अपने नए APP के AD के लिए टॉपलेस फोटोज शेयर की हैं.
- इन तस्वीरों में उन्होंने अपने बालों से अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढँक कर रखा है.
- जिसमे लिखा है कि New Exclusive Pix on my APP #ThePoonamPandeyApp Download it from Play store & App Store Now!! Free.
ये भी पढ़ें, खुलासा: इस अमीरजादे को डेट कर रही हैं ‘सचिन’ की बेटी सारा
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें