उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में रविवार 24 सितम्बर को पेट्रोलियम मंत्रालय का आशय पत्र वितरण मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा पीएम से हिसाब मांगने वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा ‘मोदी जी से हिसाब पूछते हो, मैं हिसाब देने आया हूँ.’
युवराज साहब हमने UP में 1 करोड़ से ज़्यादा कनेक्शन दिए-
- लखनऊ में पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से आशय पत्र वितरण मेले का आयोजन किया गया है.
- इस दौरान जहाँ लखनऊ के 309 वितरकों को आशय पत्र बांटा जाएगा.
- वहीँ यूपी के 1028 नए एलपीजी वितरकों को भी आशय पत्र ‘एलओआई’ का वितरण किया गया.
- इस कार्क्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कांग्रेस पर जमकर बरसे.
- उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवराज साहब हमने UP में 1 करोड़ से ज़्यादा कनेक्शन दिए.
ये भी पढ़ें : 15 वर्षों में कूड़ा प्रबंधन को लेकर कोई काम नहीं हुआ- CM
- जिसमें अमेठी और रायबरेली भी शामिल हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि समाज मे ऐसा एक तबका है जो गैस लेने के पहली बार का खर्च देने में भी सक्षम नहीं है.
- ऐसे तबके के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाई गई.
- साथ ही मोदी सरकार ने पिछले 3 साल में 5 करोड़ घरों में एलपीजी पहुंचाने की योजना बनाई.
- इस दौरान पिछले 17 महीने में हम 3 करोड़ LPG कनेक्शन दे चुके हैं.
- प्रधान ने आगे कहा कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूपी का बहुत बड़ा योगदान हैं.
यूपी को ये साथ पसंद है, उसमें से एक अमेरिका चला गया-
- अपने संबोधन में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला किया.
- उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चंद लोग चुनाव जीतकर आते हैं लेकिन, विकास अपनी जगह रह गया.
- राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नारा था यूपी को ये साथ पसंद है.
- मगर उसमें से एक अमेरिका चला गया.
- उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि आपके घर में लम्बे समय तक शासन रहा, लेकिन क्या किया जनता के लिए.
ये भी पढ़ें : BHU में छात्रों पर लाठीचार्ज निंदनीय: अखिलेश यादव
- धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि मोदी जी से हिसाब पूछते हो, मैं हिसाब देने आया हूँ.
- आज मैं हिसाब देने आया हूँ, 100 कनेक्शन में 42 कनेक्शन दलित और आदिवासी के घर में हैं.
- उन्होंने येभी कहा कि वितरक अगर गड़बड़ी करेगा तो जैसे काग़ज़ दे रहे हैं वैसे ही वापस ले लेंगे.
- प्रधान ने ये भी कहा कि वितरकों को सिलेंडर घर तक पहुंचाना होगा.
- उन्होंने ये भी बताया कि यूपी में 700 करोड़ रुपए खर्च कर नए बॉटलिंग प्लांट लगाएंगे.
- जिसमें गुजरात से लेकर गोरखपुर तक पाइपलाइन से गैस लाई जाएगी.
- इसके अलावा मोतिहारी से भी यूपी तक पाइपलाइन के जरिये गैस लाई जाएगी.
- साथ ही यूपी के बड़े शहरों में गैस पाइप लाइन से उपभोक्ताओं को पहुंचाने की योजना है.
किसानों को खेत के कचरे का भी मिले पैसा-
- धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि यूपी के शहरों के कचरे से तेल निकालने की भी योजना बनाएंगे.
- जिससे किसानों को उनके खेत के कचरे का भी पैसा मिले.
- उन्होंने कहा कि किसी गरीब की सब्सिडी काटने की योजना नही है.
- मगर क्या बड़े लोगों को सब्सिडी लेना चाहिए.
- एलपीजी सिर्फ ईंधन नहीं सामाजिक परिवर्तन का माध्यम हो सकता है.
- आने वाले दिनों में यूपी में एक भी गरीब का घर ऐसा नही होगा जहां यूपी सरकार के साथ मिलकर हम स्वच्छ ईंधन ना पहुंचा दें.
ये भी पढ़ें : 6 डकैती ,एक हत्या के बाद भी पुलिस को नही मिला गिरोह का सुराग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें